इंदौरधर्म-ज्योतिष

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मातृशक्तियोंको स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित

श्री अग्रवाल महासभा की ओर से समाज के चार पूर्व अध्यक्षों के आतिथ्य में हुआ आयोजन

इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला में श्री अग्रवाल महासभा द्वारा समाजसेवी स्व. मिश्रीलाल गोयल की भावनाओं के अनुरूप समाज की मातृशक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गांधी हाल परिसर में हुए इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के चार पूर्व अध्यक्ष, कुलभूषण मित्तल कुक्की, अरविंद बागड़ी, गोविंद सिंघल एवं पी.डी. अग्रवाल (महू) के आतिथ्य में उन मातृशक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका निभाकर समाज और परिवार के नाम को रोशन किया है।
महासभा के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष डॉ. सतीश गोयल एवं महामंत्री अजय बंसल ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला गोयल, संतोष सिंघल, पुष्पा गुप्ता, पिंकी-रवि अग्रवाल, शर्मिला गोयल, आरती अग्रवाल, राखी मित्तल, नीना बद्रुका, रश्मि रेड्डी, अनीता ऐरन, सीता गर्ग, पिंकी अग्रवाल, लवीशा अग्रवाल, आभा अग्रवाल एवं स्वाति गोयल को अतिथियों ने उनकी विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर कवि विनोद अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, विनोद गुप्ता, श्याम गोयल, राजकुमार गोयल एवं श्याम अग्रवाल, बबलू तायल सेंधवा एवं अशोक गुप्ता को भी उनकी सेवा गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया। अतिथियों ने मात्र शक्तियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि समाज एवं परिवार को आगे बढ़ाने में उनका सहयोग और अधिक रफ्तार से मिलता रहेगा। संचालन नंदकिशोर कंदोई ने किया और आभार माना समन्वयक संतोष गोयल ने।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!