अग्रवाल परिचय सम्मेलन में 310 रिश्तों पर बातचीतका दौर शुरू
श्री अग्रवाल महासभा की मेजबानी में चल रहे परिचय सम्मेलन में हजारों समाजबंधुओं ने ली मूक परिदों की सेवा की शपथ

– कुल 1140 प्रत्याशी पहुंचे मंच पर
इंदौर, । श्री अग्रवाल महासभा द्वारा समाजसेवी स्व. मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में गांधी हाल पर चल रहे तीन दिवसीय अ.भा. युवक युवती परिचय सम्मेलन में सोमवार को समापन दिवस पर करीब 160 रिश्तों पर चर्चाओं का दौर शुरू हुआ। सोमवार को 380 प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचकर अपने परिचय दिए। नतीजा यह रहा कि रविवार को 150 और आज 160 से अधिक रिश्तों पर चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। इस तरह सांझ ढलते-ढलते करीब 310 प्रत्याशियों के रिश्तों पर दोनों पक्षों के पालकों में मंत्रणा शुरू हो गई है। संध्या को हजारों समाज बंधुओं ने समाजसेवी कुलभूषण मित्तल कुक्की, अरविंद बागड़ी, गोविंद सिंघल एवं पी.डी. अग्रवाल (महू) के आतिथ्य में ग्रीष्म काल में मूक परिदों की सेवा के लिए दाना-पानी सहित अपने घर, प्रतिष्ठान एवं आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर सकोरे रखने की शपथ ग्रहण की।
महासभा के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष डॉ. सतीश गोयल, महामंत्री अजय बंसल ने बताया कि सोमवार को सम्मेलन की कार्रवाई का शुभारंभ नवीन पंडया (उज्जैन), अमित एवं संदीप गर्ग (धामनोद), कमलेश अग्रवाल पचौर एवं नंदकिशोर कंदोई ने मंच पर आकर परिचय देने वाली युवती प्रत्याशियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में कुल 1562 प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां प्राप्त हुई। इनमें से पहले दिन 310, दूसरे दिन 450 और तीसरे दिन 380, इस तरह देश के 12 हिन्दी भाषी राज्यों से आए 1140 प्रत्याशियों ने मंच पर पहुंचकर पूरी बेबाकी से अपने परिचय दिए। अनेक युवकों ने अपने समकक्ष जॉब वाली युवतियों को प्राथमिकता देने की बात कही, वहीं युवतियों ने भी अपने लिए आईटी, एमबीए, एमसीए, सीए और अन्य उच्च शिक्षित प्रत्याशियों में दिलचस्पी व्यक्त की। इनमें से रविवार को 150 रिश्तों पर और सोमवार को 160 रिश्तों पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। महासभा की ओर से रिश्तों के लिए समन्वय और परामर्श देने वाले नवीन गोयल, एल.बी. अग्रवाल, एन.एल. बंसल, श्याम गोयल, श्याम अग्रवाल एवं नीमच के विमल गोयल ने भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। युवक-युवती के सम्पर्क के लिए अलग से परामर्श कक्ष बनाया गया था, जहां दिनभर मेल-मुलाकात का दौर चलता रहा। मातृशक्तियों में उर्मिला गोयल, पुष्पा गुप्ता, शर्मिला गोयल, अनीता ऐरन, स्वाति गोयल, आरती अग्रवाल, राखी मित्तल ने तीनों दिन पालकों एवं प्रत्याशियों की अगवानी की। प्रत्याशियों के परिचय की कमान कवि विनोद अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, एवं स्वाति गोयल ने बखूबी संभाली। अंत में समन्वयक संतोष गोयल ने आभार माना।
सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों एवं पालकों ने सम्मेलन स्थल पर की गई भोजन, स्वल्पाहार एवं चाय आदि के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की भी खुले मन से प्रशंसा की। अधिकांश पालकों ने आयोजन के सूत्रधार संतोष गोयल से चर्चा कर उन्हें बधाई देते हुए इतनी सुंदर व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद भी दिया।