मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद द्वारा श्री।विनोद अग्रवाल जी का सम्मान
मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद द्वारा श्री।विनोद अग्रवाल जी का सम्मान ,,,,,,
इंदौर। ,प्रदेश के प्रमुख उद्योगपति श्री विनोद जी अग्रवाल दंपत्ति का शष्टयब्द पूर्ति समारोह में मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद व श्री रणजीत हनुमान मंदिर के श्री दीपेश व्यास एवम आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक ने शाल,श्रीफल,उत्तरीय एवम् श्री रणजीत बाबा का चित्र भेंट कर सारस्वत सम्मान किया। श्री अग्रवाल का वैदिक मंगल मंत्रों से आचार्य शर्मा आदि सहित वैदिक विद्वानों ने आयुष्य मंत्रों से अभिनंदन कर।उनके दीर्घयुष्य की मंगल कामनाएं की।इस अवसर पर शहर के कल्याण दत्त शास्त्री,पंडित सोमेंद्र शर्मा आदि विद्वान भी मौजूद थे चित्र में आचार्य शर्मा वैदिक,रणजीत हनुमान मंदिर के प्रमुख दीपेश व्यास एवम् विद्वत परिषद के विद्वान सम्मान करते हुए। समारोह में प्रदेश के उद्योगपति,राजनेता एवम् गणमान्य जन उपस्थित थे।