इंदौरमुख्य खबरे

ब्रांडेड गारमेंट्स कंपनी के कॉपी प्रोडक्ट्स की अवैध रूप से बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से Mufti कंपनी के 12 नग टी-शर्ट, 85 नग शर्ट, 11 नग जींस एवं पेंट(लाखो रुपए कीमत) जप्त

आरोपी के द्वारा 60 फीट एयरपोर्ट रोड स्थित रोहित मेंस स्टोर(RMC) के नाम शॉप के माध्यम से mufti कंपनी के कॉपी प्रोडक्ट (लोअर,टी शर्ट आदि) की कर रहे थे सस्ते दामों पर बिक्री ।

इंदौर । इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार ब्रांडेड कंपनियों की कॉपी प्रोडक्ट के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । ब्रांड प्रोटेक्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आवेदक प्रहलाद के द्वारा सूचना दी थी कि थाना एरोड्रम क्षेत्र के 60 फीट स्थित रोहित मेंस स्टोर(RMC) के नाम शॉप से अवैध रूप से Mufti कंपनी कॉपी प्रोडक्ट्स सस्ते दामों पर बिक्री की जा रही है। जिस पर थाना एरोड्रम की कार्यवाही में उक्त स्थान पर रंगे हाथो ब्रांडेड कंपनियों की कॉपी प्रोडक्ट का क्रय–विक्रय करते व्यक्ति को पकड़ा, जिसने पूछताछ पर अपना नाम (1).राहुल यादव निवासी कल्याणमिल के पास शिवशक्ति नगर इंदौर, का होना बताया ।

मौके पर आरोपी की दुकान की तलाशी लेते उनके कब्जे से Mufti कंपनी के 12 नग टी-शर्ट, 85 नग शर्ट, 11 नग जींस एवं पेंट जप्त की गयी।

आरोपी के विरूद्ध थाना एरोड्रम पर अपराध धारा 51एवं 63 कॉपीराइट एक्ट, का प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!