बड़वाह। वारंटियों की खिलाफ बड़वाह पुलिस की कार्यवाही… तीन स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार…

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह थाना के अंतर्गत लंबे समय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को अलग अलग स्थान से पकड़कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार स्थाई वारंटियों की तलाश पतारसी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता रहा हैं।
इसी तारतम्य में थाना बड़वाह पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर टीमे भेजकर लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मंगु पिता पन्नालाल निवासी बजरंग घाट बड़वाह, अजय पिता नरसिंह निवासी मठ पलासिया एवं हरि पिता नानक्या निवासी मठ पलासिया को गिरफ्तार किया गया।
जिसके बाद सभी न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा वारंटियों को जेल भेजा गया है। इस दौरान कार्यवाही में कपिल अहिरवार, योगेश शिन्दे, सेराज खान, प्रकाश दांगी, नितिन बोरासी, प्रवीण कार्लेकर, घनश्याम गौतम व अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।