बड़वानी; लोकायुक्त ने दंपति को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, भोजन के बिलों के भुगतान के बदले 48 हजार कमीशन मांगने का आरोप

बड़वानी। रमन बोरखड़े। बिलों के भुगतान के बदले में कमीशन मांगने के मामले में लोकायक्त ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 10 हजार की रिश्वत लेते हुए दंपती को रंगे हाथ पकड़ा। जानकारी के अनुसार पिंकी पंवार द्वारा मां वैष्णवी स्व सहायता समूह का संचालन किया जाता है। पिंकी पंवार द्वारा स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बड़वानी में प्रशिक्षणरत महिला और पुरुषों के भोजन के लिए कैंटीन संचालन किया गया।
जिसमें प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को भोजन प्रदान किया जाता है। पिंकी पवार की ओर से माह जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रदान किए गए भोजन की राशि 1 लाख 93 हजार 167 रुपए के बिल स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रस्तुत किए गए।
संस्थान के निदेशक सौजन्य जोशी द्वारा बिलों का भुगतान किए जाने के बदले में 48 हजार कमीशन की मांग की। जिसकी शिकायत आवेदिका द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई। शिकायत सत्यापन उपरांत आरोपी और आरोपी की पत्नी जागृति जोशी को आज दिनांक 23 सितंबर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया है।ट्रेप दल सदस्य- डीएसपी श्री दिनेशचंद्र पटेल, इंस्पेक्टर श्री राजेश ओहरिया, श्री विक्रम चौहान, आरक्षक कमलेश परिहार, सतीश यादव, विजय कुमार, आदित्य भदौरिया एवं शेर सिंह ठाकुर शामिल रहे।