शनि धाम में फाग उत्सव के दौरान होलिका दहन में अपनी एक बुराई के दहन का संकल्प लिया गया
जारे हट नट खट ना छोड़ मेरा घूंघट

इंदौर । गजासीन शनिधाम में राष्ट्र संत दादू महाराज के सानिध्य में रंगारंग फाग उत्सव मनाया गया। होली आई रे कन्हाई, रंग बरसे, होली खेले रघुबीरा जैसे होली भजनों पर नृत्य करते हुए भक्तों ने भगवान के साथ होली खेली। भक्तो द्वारा अबीर, गुलाल सहित फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली गई।
दादू महाराज संस्थान के प्रज्जवल मालवीय,नवीन मंडलोई ने बताया कि भजन गायक तुषार राठौर द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुतियां देकर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। सभी को ठंडाई प्रसाद भी वितरित किया गया। होली आई रे कन्हाई, रंग बरसे,,,,होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले,,,, जारे हट नट खट ना छोड़ मेरा घूंघट,,,आदि होली के गीतों पर महिलाएं,पुरुष झूम रहे थे। दादू महाराज द्वारा सभी को होली की शुभकामना के साथ होलिका में अपनी एक बुराई को भी स्वाहा करने का संकल्प दिलाया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, विधायक मालिनी गौड़,सरिता शर्मा,अलका सैनी,मनोज हार्डिया,दीपक बाबा,पूर्व महापौर डॉ उमाशशि शर्मा सम्मिलित हुए।अतिथि स्वागत नानेश तायड़े ,संदीप अंबेकर,संजय रावल ने किया।