सेंधवा; व्यवसायी दुकानों का टैक्स व लीज भरना चाहते है, व्यवसायियों ने एक दिन बंद रखी दुकानें, सीएमओ ने कहा संचालकों को नोटिस देकर मांगे स्वामित्व के दस्तावेज

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव।
नगरपालिका ने पुराने एबी रोड पर सिनेमा चौक के पास के 13 व्यवसायियों को नोटिस जारी कर जमीन के स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। इसके चलते सभी ने सोमवार को व्यवसाय बंद रखे। व्यवसायियों ने बताया कि हमारे पास रजिस्ट्री और नामांतरण है। यदि जमीन लीज की है और उसका लीज और टैक्स बकाया होगा तो हम उसे भरने के लिए तैयार हैं।
नगरपालिका का नोटिस मिलने से व्यवसायियों को रोजगार छीनने का डर है। जिसको लेकर चिंतित व्यवसायियों ने सोमवार को दुकानें बंद रखी। इस दौरान व्यवसायी पवन व्यास, सागर महाजन, राशिद शेख, बबलू गुप्ता, सत्यनारायण तिवारी, जसराज व्यास, रवि, रमेश वाडीले, अर्जुन वाडीले, जाहिद शेख और कैप्टन छाबड़ा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि उनके पास जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण भी है। यदि जमीन लीज की है और उसका लीज व टैक्स बकाया होगा तो वे उसे भरने के लिए तैयार हैं। दुकान संचालकों ने बताया कि हम 60 साल से तीन पीढ़ियों से यहां व्यवसाय कर रहे हैं। उन्हें यहीं पर व्यवसाय करने में नगरपालिका सहयोग करे।
एसडीएम ने मांगी जानकारी
बता दे राजस्व, नगरपालिका और पुलिस के दल ने कुछ दिन पहले शहर के पुराने एबी रोड से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान तिरंगा चौक के पास की तीन दुकानें सील की थी। अफसरों के अनुसार ये जमीन सहकारी संस्था को लीज पर दी गई थी। यहां वर्तमान में दुकानें संचालित होने से संस्था व दुकानदारों को नोटिस दिए गए। जवाब नहीं मिलने पर दुकानें सील की थी। इस दौरान एसडीएम ने पास में बंद पड़ी जर्जर टॉकीज और आसपास की दुकानों के संबंध में नगरपालिका से जानकारी मांगी। नगरपालिका के रिकॉर्ड में जमीन लीज की होने से नगरपालिका ने व्यवसायियों को नोटिस जारी कर उनसे जमीन के मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेज मांगे है।
पूर्व में हो चुकी है कार्रवाई
बता दे शासकीय जमीन पर अतिक्रमण, लीज शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर प्रशासन ने निवाली रोड, नगरपालिका के नए कार्यालय के सामने, पुराने एबी रोड आदि क्षेत्र में शासकीय जमीन को अधिपत्य में लेने की कार्रवाई की है। खाली करवाई गई जमीन के उपयोग को लेकर अभी तक प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है।
मांगे हैं जमीन के दस्तावेज
सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि एसडीएम के पत्र के बाद नोटिस जारी कर दुकानदारों से जमीन के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं।