इंदौरराजनीति

भाजपा कार्यालय पर परिचय बैठक कर समिति सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी

भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति गठित

इंदौर। जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक के पूर्व उपस्थित सम्मानित वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई ।

लोकसभा चुनाव संचालन समिति के प्रभारी श्री और
सूमेर सिंह सोलंकी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में संचालन टोली अपने आप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 12 महीने 24 घंटे चुनावी मोड में रहते हैं सभी पार्टी को विजय श्री दिलाने के उद्देश्य से तुरंत अपने अपने कार्यों में जुट जाएं।

संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि पूरे देश में जिस तरह विधानसभा चुनाव में हमने 9 में से 9 जीती हैं और इंदौर सफाई में नंबर वन है वैसे ही सर्वाधिक मतों से लोकसभा में जीतने वाली लोकसभा सीट भी इंदौर ही होगी।

इस अवसर पर लोकसभा चुनाव के संयोजक श्री रवि रावलिया ने कहा कि जीस टोली को जो व्यवस्था सौपी गई है वे आपस में कार्य योजना बनाकर कार्य को मूर्त रूप देना प्रारंभ करें जल्दी ही लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होगा साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क स्थापित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रत्येक बूथ पर 51% से ज्यादा मतदान कराने का लक्ष्य लें।

नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम की पराकाष्ठा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाई है लोकसभा चुनाव में भी इंदौर लोकसभा कीर्तिमान स्थापित करेगी इंदौर के सभी कार्यकर्ता अगले 100 दिनों तक पूर्णकालिक के रूप में कार्य करेंगे।

लोकसभा चुनाव संचालन समिति में लोकसभा प्रभारी-श्री सुमेरसिंह सोलंकी,लोकसभा संयोजक-श्री रवि रावलिया,लोकसभा सह संयोजक-श्री गोपाल गोयल,लोकसभा विस्तारक-श्री अनुज दुबे,सामाजिक संपर्क-श्री कृष्णमुरारी मोघे, श्री बाबूसिंह रघुवंशी,श्री गोपालसिंह चोधरी, श्री उमानारायण पटेल,घोषणा पत्र प्रभारी-श्री पुष्यमित्र भार्गव, श्री राजेश अग्रवाल, श्री देवराजसिंह परिहार, श्री मनोज जोशी,संसाधन जुटाना व प्रबंधन-श्री जयपालसिंह चावड़ा, डॉ. निशांत खरे, श्री माखन मंडले,मतगणना -श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री हरप्रीतसिंह बक्षी, श्री जितेन्द्र जटिया,युवा संपर्क-श्री सावन सोनकर,श्री एकलव्यसिंह गौड़, श्री श्रणवसिंह चावड़ा,महिला संपर्क-श्रीमती भारती पाटीदार, श्रीमती शिखा संदीप दुबे, श्रीमती प्रियंका योगेन्द्र चौहान, श्रीमती बरखा मालू, श्रीमती शिवांगी गर्ग,लेखा जोखा-श्री गुलाब ठाकुर, श्री मुकेश मंगल, श्री मुकेश सूरा,प्रवासी कार्यकर्ता-श्री विजय मालानी, श्री जयदीप जैन, श्री चिन्टू वर्मा, श्री मुकेश चौहान,चुनाव कार्यालय – श्री घनश्याम शेर, श्री मनोज पाल, श्री अरूण शर्मा,कॉल सेंटर-श्री संजय जारोलिया, सुश्री सुधा सख्यानी, श्रीमती रचना छापेकर,वाहन व्यवस्था-श्री योगेश गेंदर, श्री मयुरेश पिंगले, श्री रामस्वरूप गेहलोद,प्रचार सामग्री-श्री नानुराम कुमावत, श्री विरेन्द्र शेड़गे, श्री भरत आंजना,प्रचार अभियान-श्री कमल बाघेला,श्री मुकेशसिंह राजावत,श्री कैलाश चौहान,सोशल मीडिया-श्री हर्षवर्धन बर्वे, श्री अमित होलकर, श्री निलेश उपाध्याय,यात्रा एवं प्रवास-श्री जवाहर मंगवानी, श्री दिलीप शर्मा, श्री महेन्द्र ठाकुर,मीडिया प्रबंधन-श्री जयप्रकाश मूलचंदानी, श्री रितेश तिवारी, श्री वरूण पाल, नितिन द्विवेदी,बुथ स्तर का कार्य-श्री प्रकाश राठौर, श्री राजेश शुक्ला,श्री रामविलास पटेल,न्याय-चुनाव आयोग संबंधी-श्री मनोहर मेहता, श्री निमेष पाठक, श्री भूपेन्द्र कुशवाह,आंकड़े-श्री अमित शुक्ला, श्री विजय बिंजवा, श्री जालमसिंह सोलंकी,प्रालेखिकरण व दस्तावेजीकरण-श्री होलासराय सोनी,श्री विवेक तिवारी, श्री अंतरसिंह मौर्य,आरोप पत्र-श्री नारायण पटेल, श्री सत्यनारायण आजाद, श्रीमती ज्योति तोमर,वीडियो वैन-श्री पप्पी शर्मा, श्री गंगाराम यादव, श्री रामेश्वर चौहान,लाभार्थी संपर्क-श्री प्रणव मंडल, श्री प्रीतमसिंह लूथरा, श्री अंतर दयाल,एस.सी. संपर्क-श्री प्रताप करोसिया, श्री दिनेश वर्मा, श्री सतीश मालवीय,एस.टी.संपर्क-श्री थानसिंह सिसोदिया, श्री आदित्य चंदेलिया, श्री रणजीत खत्री,झुग्गी झोपड़ी अभियान-श्री अनिल शर्मा, श्री मुकेश शर्मा,विशेष संपर्क व्यवसायिक एवं सामाजिक-श्री अशोक अधिकारी, श्री धीरज खण्डेलवाल, श्री राहुल जैन,साहित्य निर्माण, विज्ञापन बनाना व मुद्रण-श्री भारत पारख, श्री निलेश चौधरी,प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण-श्री राजू जोशी, श्री सोनू राठौर,श्री नरेन्द्र पंवार को जिम्मेदारी सौंप गई है।

संभाग प्रभारी श्री राघवेन्द्र गौतम, लोकसभा प्रभारी श्री सुमेरसिंह सोलंकी, वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, सांसद श्री शंकर लालवानी, जिला प्रभारी श्री रायसिंह सेंधव, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, ग्रामीण अध्यक्ष श्री घनश्याम नारोलिया, लोकसभा संयोजक श्री रवि रावलिया, वरिष्ठ नेता श्री बाबूसिंह रघुवंशी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री मधु वर्मा, श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री देवराजसिंह परिहार, श्री गोपालसिंह चौधरी, श्री सावन सोनकर ,रितेश तिवारी,मीडिया प्रभारी,भाजपा, इंदौर,नितिन द्विवेदी,सह मीडिया प्रभारी,भाजपा, इंदौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!