बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी। विद्युत वितरण कम्पनी ने शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण किया

बड़वानी। विद्युत वितरण कम्पनी ने मंगलवार को जनसुनवाई शिविर लगाकर कई तरह की शिकायतो का समाधान विभागीय अधिकारियो ने किया ।
अधीक्षक यंत्री श्री दधिची रेवड़िया ने बताया कि बड़वानी वृत्त के अंतर्गत 18 वितरण केन्द्रो पर जनसुनवाई शिविर लगाकर विभिन्न विद्युत संबंधी शिकायतो का निराकरण किया जाता है। मंगलवार को लगाये गये शिविर में विद्युत देयक सुधार, मीटर, विद्युत सप्लाई आदि से जुड़ी 41 शिकायते मिली । प्राथमिकता से निराकरण किया गया है। उन्होने बताया कि इस शिविर में उपभोक्ताओं की अधीकांश समस्याओं का निराकरण किया गया ।