क्षैत्र के विकास कार्यों की बांधा बना वन विभाग, अन्य विभागो को अनुमति लेने में आती है दिक्कत…… विधायक


सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- जनपद सभागृह भीकनगांव में मंगलवार को क्षैत्रीय विधायक झूमा सोलंकी ने एसडीएम बीएस कलेश,जनपद सीईओ पूजा मालाकार सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति को जानने के लिए समीक्षा बैठक ली। पीएचीई विभाग के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन के तहत् हर घर नल जल योजना के अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए साथ ही अन्य विकास कार्यों सड़क,तालाब,जैसे विकास कार्यों में देरी का कारण विधायक ने पूछा जिस पर विभाग के अधिकारियों ने वन विभाग से समय पर परमिशन ना मिलने का कारण बताया, जिस पर विधायक श्री मति सोलंकी ने वन विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा की वन विभाग के कारण क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में बांधा उत्पन हो रही है । वन विभाग में ग्राम पंचायतों कई प्रकरण अनुमति के लिए लंबित होने की बात भी सामने आई है।वन विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चाही जानकारी नही बताने पर विधायक ने बातो ही बातो में कहा अगर मुझे मौका मिले और किसी एक विभाग को बंद करने या हटाने का अवसर मिले तो वन विभाग को बंद करूंगी साथ ही विधानसभा में वन विभाग पर प्रश्न चिन्ह लगाने की बात भी कही। एसडीएम बीएस कलेश ने सभी विभागों के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करनेवाले लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिए साथ ही शासन द्वारा संचालित सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों को मिले तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन समय-सीमा में पंजीकृत कर निराकरण करने की कार्यवाही करें। अपील प्रकरण प्राप्त होने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी।