बड़वानीमुख्य खबरे

साझा प्रयास करें कि सर्वाेदय मेला अपने पुराने वैभव को फिर से प्राप्त करें पुष्पा दीदी


बड़वानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन आदर्श आज भी प्रासंगिक है बल्कि वर्तमान में उनके स्वच्छता ही सेवा, पीर पराई जाने, स्वदेशी अपनाओ, स्वावलंबन एवं नशा मुक्ति जैसे कार्यों को भारत सरकार ने भी अपने हाथों में लेकर आगे बड़ाने का काम किया है।
उक्त बाते कुकरा बसावट स्थित गांधी स्मारक पर आयोजित बापू के श्राद्ध दिवस पर आयोजित सर्वाेदय मेले के तहत आयोजित कार्यक्रम में कस्तूरबा वनवासी कन्या आश्रम निवाली के संचालक सुश्री पुष्पा दीदी ने कही। प्रातः काल गांधी स्मारक पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जगदीश कुमार गोमे एवं अपर कलेक्टर श्री के के मालवीय के द्वारा तीनों विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। गांधीवादी सुश्री पुष्पा दीदी ने बताया गांधी स्मारक पर बापू के साथ कस्तूरबा एवं महादेव भाई के भी भस्मी कलश स्थापित किए गए हैं जो नई पीढ़ी को गांधी दर्शन एवं गांधी के विचारों से सींचने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पहले सर्वाेदय मेला राजघाट में भव्य स्वरूप में आयोजित होता था जिसका दायरा साल दर साल सीमित होता जा रहा है। उसे पुराने स्वरूप में लौटाने के लिए शासन, प्रशासन, समाज, सामाजिक संगठन, सर्व धर्म प्रतिनिधियों को आगे आना होगा तभी हम सर्वाेदय मेले को पुरातन वैभव प्रदान कर सकेंगे। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कन्नौजे ने भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से किये जा रहे सबके लिए न्याय के सेवा कार्यों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री मानवेंद्र पवार व डीएलओ श्री दिलीप सिंह मुजाल्दा भी उपस्थित थे। शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य दिनेश वर्मा ने भी अपने विचार रखे । वहीं सर्वाेदय मिले में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन डॉ आरएस मुजाल्दा ने भी सर्वाेदय मेले को और बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए सभी को पहल करने का आह्वान किया। केंद्रीय विद्यालय बड़वानी के शिक्षक गणों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सु मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। कस्तूरबा वनवासी कन्या आश्रम निवाली की बालिकाओं ने भी वैष्णवजन को तेनु कहिए पीर पराई जाने रे से उपस्थितों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा स्टॉल लगाकर विधिक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद बड़वानी, राष्ट्रीय सेवा योजना सहित भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी आशा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी केंद्रीय विद्यालय बड़वानी राष्ट्रीय सेवा योजना कन्या महाविद्यालय बड़वानी आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!