खरगोन-बड़वानी लोकसभा निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना

खरगोन से दिनेश गीते.
सत्याग्रह लाइव, खरगोन:-
कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक -27 खरगोन- बड़वानी से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 18 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 रखी गई है। प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किये गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 26 अप्रैल को किया जाएगा। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे वे 29 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 29 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जाएंगे। लोकसभा प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 13 मई को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं द्वारा डाले गए मतों की गणना 06 जून को पीजी कॉलेज खरगोन में की जाएगी। खरगोन जिले के सभी 06 विधानसभाओं की मतगणना पीजी कॉलेज खरगोन में होगी। जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण पीजी कॉलेज खरगोन में बनाए गए स्ट्रांग रूम से 12 मई को किया जाएगा। खरगोन संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़वानी जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बड़वानी में ही की जाएगी। खरगोन -बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन में रिटर्निंग अधिकारी कर्मवीर शर्मा के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। खरगोन -बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में खरगोन जिले की महेश्वर, कसरावद, खरगोन, भगवानपुरा एवं बड़वानी जिले की सेंधवा, राजपुर, पानसेमल एवं बड़वानी विधानसभा शामिल है। खरगोन जिले के दो विधानसभा क्षेत्र भीकनगांव एवं बड़वाह लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-28 खण्डवा में शामिल है।
