बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; जनहानि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए खतरनाक एवं जर्जर भवनों को नियमानुसार हटाया एवं गिराया जाये-कलेक्टर

बड़वानी; कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने जिला पंचायत सीईओ एवं जिले के समस्त एसडीएम, नगरीय निकाय के सीएमओ, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओं एवं समस्त ग्राम पंचायतों के सचिवों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि जनहानि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए वे अपने क्षेत्र में स्थित जर्जर, जीर्णशीर्ण और खतरनाक भवनो, दीवारों, बाउण्ड्रीवाल आदि संरचनाओं का सर्वे करवाकर उन्हे सर्वोच्च प्राथमिकता पर नियमानुसार हटवाकर एवं गिरवाकर जनहानि की आशंका को शून्य करना सुनिश्चित करे।
साथ ही आम जनता से अगर जर्जर एवं खतरनाक भवनो, दीवारो, बाउण्ड्रीवाल के संबंध में कोई शिकायत या जानकारी प्राप्त होती है तो उस पर भी त्वरित कार्यवाही की जाये।