श्री श्रीविद्याधाम की यज्ञशाला में गूंजी ललिताम्बा महायज्ञ में स्वाहाकार की मंगल ध्वनि
प्रकाशोत्सव मे बसंत पंचमी पर मां का विषेश पूजन एवं श्रृंगार
16 फरवरी को मां करेगी नौका विहार,17 को नगर भ्रमण
इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर मंदिर के प्रकाशोत्सव के अंतर्गत रविवार को यज्ञशाला में ललिताम्बा महायज्ञ का श्रीगणेश हुआ। आश्रम के 31 विद्वानों ने महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में महायज्ञ में ललिता सहस्त्र नामावली से 11 हजार आहुतियां समर्पित की। गुप्त नवरात्रि पर यहां 13 फरवरी को महागणपति यज्ञ, 14 को ललिता सहस्त्रनाम यज्ञ ,15 को महाविष्णु यज्ञ, 16 को सूर्य नारायण यज्ञ, एवं 17 को सदाशिव यज्ञ होगा।
आश्रम परिवार के यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि महायज्ञ में भगवती के एक हजार नामों से ललिताम्बा महायज्ञ में प्रतिदिन सग्रहमख आहुतियां समर्पित की जाएंगी । महायज्ञ में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में 14 फरवरी को मां को खीरान, मालपुआ, हलवा, त्रिमधु, गन्ने, पान, कमल गट्टा एवं पंचमेवा सहित प्रिय व्यंजनों की आहुतियां समर्पित की जाएंगी। रविवार को प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में मां ललिता त्रिपुर सुंदरी का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। सैकड़ो भक्तों ने मां के इस स्वरूप के दर्शन किए।
बसंत पंचमी को मां का विशेष श्रृंगार एवं पूजन- आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, राम ऐरन एवं रमेशचंद्र राठौर ने बताया कि 14 फरवरी को बसंत उत्सव के उपलक्ष्य में आश्रम स्थित सरस्वती मंदिर में भगवती का दूध, गुलाब जल, नर्मदा एवं गंगाजल सहित देश की पवित्र नदियों के जल से महाभिषेक सुबह 7 बजे किया जाएगा। मान्यता है कि ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं परिक्रमा करने से समाज एवं राष्ट्र में सुख, शांति एवं सदभाव का पर्यावरण बनता है। बसंत पंचमी पर भगवती का विशेष श्रृंगार और पूजन होगा।
प्रकाशोत्सव के अन्य कार्यक्रम -नर्मदा जयंती पर 16 फरवरी को सुबह 9.30 बजे पूज्य ‘भगवन’ के श्री विग्रह के प्रकाशोत्सव पर पादुका पूजन , षोडशोपचार, अभिषेक एवं आरती के बाद सायं 6 बजे से मां पराम्बा ललिता महात्रिपुर सुंदरी श्री श्रीविद्याधाम के नौका विहार की जीवंत झांकी के दर्शन होंगे। महाअष्टमी 17 फर. को सायं 6 बजे मां अपने भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेगी । सांय 8 बजे 56 भोग दर्शन होंगे। महानवमी रविवार 18 फरवरी को भव्य मनोहरी पुष्प बंगला सजेगा, जिसमें मां के दिव्य दर्शन होंगे। मंदिर पर प्रकाशोत्सव में पहले दिन से ही प्रतिदन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा हैं।