इंदौरधर्म-ज्योतिष
आचार्य मुक्तिसागर एवं आचार्य अचल रत्नसागर म.सा. का आज पीपली बाजार में मंगल प्रवेश
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG_20240211_192937-540x470.jpg)
इंदौर । मालव मार्तंड प.पू. डॉक्टर आचार्य मुक्ति सागर सूरीश्वर म.सा.एवं जाप ध्यानिष्ठ आचार्य अचल रत्नसागर म.सा. आदिठाणा का मंगल प्रवेश सोमवार 12 फरवरी को सुबह 8.30 बजे पीपली बाजार उपाश्रय पर होगा । श्री अरबुद गिरिराज जैन श्वेतांबर उपाश्रय ट्रस्ट पीपली बाजार के पुण्यपाल सुराणा एवं प्रीतेश ओस्तवाल ने बताया कि आचार्य द्वय का चातुर्मास भी इस बार इंदौर में होने जा रहा है । वे सोमवार को सुबह 9.15 से 10 बजे तक पीपली बाजार उपाश्रय में धर्मसभा को संबोधन- प्रवचन के बाद देवास के लिए विहार करेंगे। उनके मंगल प्रवेश के उपलक्ष्य में अनिल-सुनील सुराणा परिवार ने नवकारसी का लाभ लेने का संकल्प व्यक्त किया है।