इंदौरब्रेकिंग न्यूज़

प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले 02 बाल अपचारी, पुलिस थाना रावजी बाजार इन्दौर की गिरफ्त मे

आरोपियों से प्रतिबंधित ई-सिगरेट की जप्त

प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले 02 बाल अपचारी, पुलिस थाना रावजी बाजार इन्दौर की गिरफ्त मे ।

आरोपियों से प्रतिबंधित ई-सिगरेट की जप्त

इन्दौर– शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु अवैध नशे की गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए हैं। पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री डॉ ऋषिकेश मीना के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4  आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर  देवेन्द्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना रावजी बाजार द्वाराप्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले 02 बाल अपचारी बालकों को पकड़ा गया है।

अवैध नशे की गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान थाना रावजी बाजार की टीम को दिनांक 21.02.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की लोहा मंडी ब्रिज के उपर से दो लडके जा रहे है जो अपने पास एक थैली मे प्रतिबंधित ई सिगरेट बैचने के लिये रखे है । मुखबिर की सूचना पर थाना रावजी बाजार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अलग अलग पैकेटो मे कुल 08 ई सिगरेट लिये हुये दो अपचारी बालको को मौके पर पकड कर पुछताछ की गई जिन्होने प्रतिबंधित ई सिगरेट बेचने के लिये अपने पास रखे होना बताया। साथ ही उक्त ई सिगरेट के पेकेट खातीवाला टैक के अमन नवाज से खरीदना बताया ।

पुलिस द्वारा मौके पर ही दोनो अपचारी बालको के संय़ुक्त कब्जे से 08 ई सिगरेट प्रोहिविशन आँफ ई-सिगरेट एक्ट 2019 मे जप्त कर अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। प्रकरण में अन्य आरोपी अमन नवाज की तलाश की जा रही है ।

थाना प्रभारी रावजी बाजार इन्दौर निरीक्षक रत्नाम्बर प्रसाद शुक्ल के साथ उनि रामकुमार रघुवंशी,प्रधान आरक्षक 379 विजय तिवारी,प्र.आऱ.3215 प्रतिपाल,आरक्षक 3709 जबर सिंह,आरक्षक 3733 आशीष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!