इंदौरधर्म-ज्योतिष
आज नर्मदा मंदिर पर पूजन-आरती
सैकड़ों नर्मदा भक्त इस मौके पर मां नर्मदा की सेवा का संकल्प लेंगे

इंदौर। नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 16 फरवरी को सुबह 9.30 बजे श्रद्धा सुमन सेवा समिति की ओर से भूतेश्वर मेनरोड पंचकुइया स्थित नर्मदा मैया के मंदिर पर पूजन एवं आरती के आयोजन होंगे। समिति के संयोजक हरि अग्रवाल, अध्यक्ष मोहनलाल सोनी एवं राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर समिति के सदस्य मां नर्मदा का पूजन कर आरती भी करेंगे। अखंड धाम आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप एवं गजाशीन शनि मंदिर के महामंडलेश्वर दादू महाराज के सानिध्य में सैकड़ों नर्मदा भक्त इस मौके पर मां नर्मदा की सेवा का संकल्प लेंगे।