इंदौरधर्म-ज्योतिष

श्री श्रीविद्याधाम का प्रकाशोत्सव आज से, मां के नौका विहार,

नगर भ्रमण एवं पुष्प बंगला सहित विभिन्न आयोजन होंगे

श्री श्रीविद्याधाम

इंदौर। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर मंदिर का प्रकाशोत्सव माघ माह की गुप्त नवरात्रि पर 10 से 18 फरवरी तक आयोजित होगा। आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की प्रेरणा से महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में 9 दिवसीय इस महोत्सव में अनेक कार्यक्रम होंगे।
          आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं.दिनेश शर्मा एवं यदुनंदन माहेश्वरी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 10 फरवरी को सुबह 9.30 बजे ललिता महात्रिपुर सुंदरी महायज्ञ अनुष्ठान के साथ होगा। इसके पूर्व सुबह 6 बजे   संध्या वंदन, 7 बजे वेदपाठ एवं षोडशोपचार पूजन तथा सायं 5.30 बजे ललिता सहस्त्र नामावली से लक्षार्चन आराधना एवं सायं 7.30 बजे 108 दीपों से श्रृंगार आरती तथा रात 9 बजे ललिता सहस्त्रनाम अर्चना के आयोजन 18 फरवरी तक प्रतिदिन होंगे।
      16 फरवरी को सुबह 9 बजे पूज्य ‘भगवन’ के श्री विग्रह के पादुका पूजन, षोडशोपचार पूजन , अभिषेक एवं आरती के बाद सायं 6 बजे से मां पराम्बा ललिता महात्रिपुर सुंदरी नौका विहार करेगी । श्री श्रीविद्याधाम पर नौका विहार के जीवंत दर्शन भी होंगे। 17 फरवरी को सायं 5.30 बजे से मां अपने भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेगी । सायं 8 बजे छप्पन भोग दर्शन होंगे । 18 फरवरी को भव्य मनोहरी पुष्प बांगला सायं 6 बजे से सजेगा, जिसमें मां के दिव्य दर्शन होंगे। मंदिर के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में अनेक जाने-माने संत एवं विशिष्ट अतिथि भी आएंगे।

प्रतिदिन महायज्ञ -गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य में आश्रम की यज्ञशाला में 13 फरवरी को महागणपति यज्ञ, 14 को बसंत पंचमी पर ललिता सहस्रनाम यज्ञ, 15 को महाविष्णु यज्ञ, 16 को सूर्य नारायण यज्ञ एवं 17 फरवरी को सदाशिव यज्ञ के अनुष्ठान होंगे । श्री श्रीविद्याधाम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 21 विद्वान एवं सैकड़ो यजमान इन अनुष्ठानों में शामिल होकर सग्रहमख पंच देवोपसनात्मक श्री ललिता महात्रिपुर सुंदरी महायज्ञ के दिव्य आयोजन में सहभागी बनेंगे

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!