इंदौरधर्म-ज्योतिष

संत श्री सेवालाल महाराज की भव्य शोभायात्रा 11 फरवरी को

285वीं जन्म जयंती पर होंगे मानव व गौ सेवा कार्य

साधु-संत होगें शोभायात्रा में शामिल, संत श्री सेवालाल के जयकारों से गूंजेगा आकाश

इन्दौर।बंजारा समाज के आराध्य देव संत श्री सेवालाल महाराज की जन्म जयंती पर भव्य शोभायात्रा रविवार 11 फरवरी को सुबह 11 बजे बड़ागणपति से निकाली जाएगी। 285 वीं जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत सुबह गौ शलाओं में गौ सेवा के साथ होगी।
बंजारा समाज एवं शोभायात्रा संयोजक मोहन राठौड़, ऋषि राठौड़ एवं भीम राठौड़ ने बताया कि संत सेवालाल महाराज की भव्य शोभायात्रा की शुरूआत बड़़ा गणपति मंदिर पर साधु-संतों के सान्निध्य में महाआरती कर की जाएगी। महाआरती में सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक पार्टी से जुड़े कई गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, घोड़े, ढोल-ताशों के साथ ही संत सेवालाल महाराज की भव्य झांकी भी रहेगी जो यात्रा के मार्ग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभायात्रा बड़ागणपति मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी हाल पहुंचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगी। समापन अवसर पर सभी समाज बंधुओं के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। रामेश्वर पंवार, कनीराम राठौड़ ने बताया कि शोभायात्रा में समाज बंधुओं के लिए ड्रेस कोड़ भी लागू किया गया है जिसमें पुरूष श्वेत वस्त्र तो वहीं महिलाएं लाल व पीले परिधान पहन यात्रा में शामिल होंगी। शोभायात्रा के समापन अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा वहीं भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। राजू मनावत एवं करण नायक ने बताया कि बंजारा समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा के लिए अलग-अलग समितियों का गठन भी किया गया है वहीं युवाओं द्वारा पीले चावल देकर समाज बंधुओं को शोभायात्रा में अधिक से अधिक शामिल होने के लिए आमंत्रण व निमंत्रण भी दिया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!