बुरहानपुर; स्वामी नारायण मंदिर में लगे 56 भोग, बांटा अन्नकूट प्रसाद

बुरहानपुर। गणेश दुनगे। जिले के सिलमपुरा स्थित स्वामी नारायण मंदिर में शनिवार को दिपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजन किया गया। इस अवसर पर आज 56 भोग का आयोजन किया गया। भगवान को 56 भोग लगाकर अन्न कूट प्रसादी वितरण की गई। इसी प्रकार आज स्वामिनारायण मंदिर में भी अन्नकूट बनाकर प्रसाद के रूप में बांटा गया। स्वामिनारायण मंदिर में शनिवार सुबह गाय के गोबर से गोवर्धन बनाकर फूलों से सजा कर पूजा की गई।

गोवर्धन पूजा भगवान कृष्ण के अवतार के बाद द्वापर युग से प्रारम्भ हुई। उस समय लोग इन्द्र भगवान की पूजा करते थे। छप्पन प्रकार के भोजन केली के शुद्ध पानी और शुद्ध घी से बनाकर तरह-तरह के पकवान व मिठाइयों का भोग लगाया जाता था। ऐसा ही दृष्य स्वामिनारायण मंदिर में देखने को मिला। 56 भोग के दर्षन के लिए भक्तों का तांता लग गया।
शास्त्री ब्रजवल्लभ दासजी, महंत स्वामीनारायण मंदिर।