सेंधवा; 38 समाजजनों को डेंगू से बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाई निशुल्क पिलाई

सेंधवा। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे और स्वस्थ रहें इसी को ध्यान में रखते हुए श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा द्वारा वर्तमान में चल रहे डेंगू बुखार से बचने की जागरूकता के लिए जैन स्थानक भवन में एक शिविर आयोजित किया। जिसमें संघ के अध्यक्ष डॉ. एम.के. जैन द्वारा लगभग 38 समाज जनों को डेंगू से बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाई निशुल्क पिलाई गई। यह दवाई डेंगू से बचाव करने में अत्यधिक प्रभावकारी है। डेंगू बुखार क्यों होता है इसके लक्षण क्या है बचाव कैसे करना है, इलाज के अभाव में मरीजों में क्या गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं, इससे संबंधित संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा कर डेंगू से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई। इस अवसर पर समाज के सभी वरिष्ठ सदस्य गण, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। यह जानकारी संघ के सचिव मितेश बोकडिया एवं उपाध्यक्ष परेश सेठिया द्वारा दी गई।