इंदौर। कमलनाथ ने कहा पुलिस ने महू केस में फरियादी पर ही एफआईआर दर्ज कर दी, 18 मार्च को महू जाएंगे कमलनाथ

इंदौर-महू।
मप्र के महू में आदिवासी युवती की मौत के बाद उपजे हंगामें को लेकर लगातार दूसरे दिन भी मध्य प्रदेश में सियासत गरम है। जहां घटना को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल में हंगामा किया। वहीं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सदन में रोने लगीं और बाद में बाहर आकर भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोने लगीं। वहीं महू मामले में पुलिस द्वारा की गई एफआईआर के बाद अब इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमला बोला है।
कमलनाथ ने कहा कि जिस लड़की की हत्या हुई या फिर सुसाइड किया, उसी के परिवार के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया गया है। युवक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया। जबकि मृतक के परिजन कोई बयान नहीं दे पाए, इसलिए उनके ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की गई है। कमलनाथ ने कहा कि स्पष्ट हो गया है कि फरियादी पर ही पुलिस ने एफआईआर की है. इस तरह से बीजेपी ने पीड़ितों के प्रति इंसाफ किया है। कमलनाथ ने कहा कोई भी जांच हो, नतीजा निकल कर आना चाहिए। बता दें कि शनिवार को कमलनाथ महूं जाएंगे, जहां वह पीड़ित परिवार से मिलेंगे. महू के मामले को लेकर कल ही कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस विधायकों की टीम महू पहुंची थी।
आदिवासियों पर शिवराज ने की FIR,
— MP Congress (@INCMP) March 17, 2023
— पहले सामूहिक दुष्कर्म और हत्या, फिर आवाज़ उठाने पर आदिवासी युवक की हत्या और अब पीड़ित आदिवासियों पर ही FIR.
शिवराज जी,
जिस आदिवासी युवती की बलात्कार के बाद हत्या की गई , उसी की “माँ” और पिता एवं मृतक भेरूलाल पर ही FIR❓
“वाह ! नेत्रहीन राजा” pic.twitter.com/wqWwmHzgts
स्पष्ट जांच होनी चाहिए-भूरिया
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा इस पूरे मामले की स्पष्ट जांच होना चाहिए। जिससे दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए। यदि यदुनंदन पाटीदार दोषी है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले और दोषी नहीं है तो कांग्रेस के दबाव में उसे परेशान भी नहीं करना चाहिए।