इंदौर; अग्रसेन सोशल ग्रुप का अन्नकूट महोत्सव

इंदौर। विनोद गोयल की रिपोर्ट
एरोड्रम रोड़ स्थित अखंड धाम परिसर में छप्पन भोग महाआरती एवं दिव्य भोजन परसादी के साथ सम्पन्न हुआ । इस अन्नकूट महोत्सव में ग्रुप के आगामी 24 v 25 दिसंबर के परिचय सम्मेलन के 50 से अधिक युवा प्रत्याशियों एवं अभिभावकों को बतौर मेहमान आमंत्रित किया गया एवं भोजन परसादी के साथ सम्मेलन की मुख्य बातों से भी अवगत करवाया। साथ ही 36 वे परिचय सम्मेलन के फार्म एवं प्रचार सामग्री का विमोचन भी संत श्री अमृतराम जी महाराज आचार्य श्री रामचंद्र जी वैदिक वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय गोयल के कर कमलों द्वारा किया गया।
ग्रुप समंवयक राजेश गर्ग प्रमुख संचालक शिव ज़िन्दल अध्यक्ष संजय मंगल ने बताया की अन्नकूट महोत्सव में सभी अतिथियों ने युवतियों एवं महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया एवं ग्रुप से इनके स्वावलंभन की दिशा में काम करने पर ज़ोर दिया। हाथोंहाथ 1 जनवरी को 50 से बालिकाओं को निशुल्क सायकिल प्रदान करने की एवं मार्च माह में 31 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान करने की घोषणा की गयी। साथ ही 50 युवतियों को आगामी सत्र से ग्रुप की माननीय निःशुल्क सदस्यता प्रदान की जायेगी एवं उनको शैक्षणिक सहायता भी प्रदान की जायेगी। 24 25 दिसंबर के ग्रुप के परिचय सम्मेलन में तय संबंध वाली 5 युवतियों को यदि सहमति मिली तो निःशुल्क विवाह भी करवाने का संकल्प लिया गया। इस तरह अन्नकूट महोत्सव का मंच महिलाओं और युवतियों के लिये कई सौगात लेकर आया। अन्नकूट महोत्सव अतिथि,के रूप में टीकम गर्ग विष्णुजी बिंदल स्वामी राजानंद जी पवन जी सिंघल प्रवेश जइबअग्रवाल, राजेश जी गर्ग केटी नवीन जी बागड़ी अनिल अग्रवाल पार्षद योगेशजी गेन्दर राजेश जी गोयल किशोर जी गोयल आदि समाज सेवी उपस्थित थे। अन्नकूट प्रभारी विनोद गोयल राजकुमार बंसल ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं विजय गर्ग कमलेश मित्तल ने आभार माना।