51 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया श्रीरणजीत हनुमान मंंदिर

इंदौर. कीर्तन की है रात, रणजीत बाबा आज थारे आनो है..ऐसे ही अन्य कई बाबा रणजीत के भजनों पर भक्त देर रात तक झूमते रहें। शहर के प्रसिद्ध व प्राचीन रणजीत हनुमान महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को मंदिर परिसर में भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। एक ओर जहां दीपों की रोशनी से पूरा परिसर जगमगा रहा था, वहीं दूसरी ओर भजनों की सुमधुर प्रस्तुति से भक्त सरोबार हो रहे थे। महोत्सव में बाबा रणजीत का विशेष श्रृंगार के साथ ही 60 फीट बड़ी फूलों की रांगोली बनाई गई। इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री ने अपने भजनों से रणजीत भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव में गुरुवार को बाबा के विग्रह प्रतिमा का सामुहिक अभिषेक किया जाएगा।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि महोत्सव के बाबा का श्रृंगार शुरू कर दिया गया था। इस बार रणजीत बाबा ने राजस्थानी वेषभूषा में दर्शन दिए। इसके साथ ही परिसर में मौजूद मां भगवती, शिवलिंग व राम दरबार का भी श्रृंगार किया गया। मंदिर के गर्भगृह के सामने ओणम की तर्ज पर भव्य फूलों की रांगोली सजाई गई। साथ ही गर्भगृह को भी फूलों से सजाया गया। इसके साथ ही शाम को मंदिर में 51 हजार दीपों से पूरे मंदिर परिसर को प्रकाशमय किया गया। कई भक्त अपने घरों से 11 व 21 की संख्या में दीप लेकर मंदिर पहुंचे और अपने हाथों से बाबा रणजीत के दरबार में प्रज्जवलित किया। इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से भी पूरे परिसर में दीप जलाए गए।
भक्त भक्ति रस में डूबे रणजीत भक्त
महाआरती शाम की गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इसके बाद शुरू हुई भजन संध्या में भजन गायक मंत्री के भजनों पर सभी मौजूद भक्त भक्ति रस में डूब गए। इस दौरान उन्होंने छम-छम नाचे वीर हनुमाना.., हवा में उड़ता जाए हनुमान प्यारा.., लहर-लहर लहराए झंडा रणजीत बाबा का.., कीर्तन की है रात, रणजीत बाबा आज थारे आनो है.. जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कलाकारों ने राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती व हनुमानजी के रूप में आकर्षक प्रस्तुति दी।
विग्रह प्रतिमा का अभिषेक व रक्षा सूत्रों की सिद्धि
पं. व्यास के मुताबिक गुरुवार को मंदिर में बाबा के विग्रह प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा। रक्षा सूत्रों की सिद्धि भी इस दौरान की जाएगी। बाद में इन रक्षा सूत्रों को भक्तों में वितरित किया जाएगा। रक्षा सूत्रों को भक्तों में वितरित करने के लिए भी अलग से टीम गठित की गई है।
शुक्रवार की सुबह 5 बजे से भगवान हनुमान अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर से प्रभात फेरी शुरू होगी, जो महूनाका, अन्नपूर्णा रोड, नरेंद्र तिवारी मार्ग, फूटी कोठी चौराहा होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त होगी। इस प्रभात फेरी में दो लाख से ज्यादा हनुमान भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।