भारत सरकार के जेम पोर्टल में महिला मोर्चा की भूमिका को लेकर दी जानकारी।

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी जेम पोर्टल की राष्ट्रीय इंचार्ज श्रीमती उषा बाजपेई ने भाजपा कार्यालय पर की महिला मोर्चा पदाधिकारियों से भेंट की।
इंदौर।।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं जेम पोर्टल की राष्ट्रीय इंचार्ज श्रीमती उषा बाजपेई ने जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा की पदाधिकारियों से भेंट की।
श्रीमती उषा वाजपेई ने जेम पोर्टल को लेकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी साथ ही कार्यकर्ताओं को बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से सरकार को सामान एवं सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एमएसएमई को बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है सरकार को कुछ भी खरीदना है तो जेम पोर्टल पर जाना ही पड़ता है। जेम पोर्टल के माध्यम से चाहे सर्विस प्रोवाइड करना हो, ट्रेडिंग हो या मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर हो या कोऑपरेटिव वर्क इन सभी सेक्टर के एमएसएमई एवं छोटे व्यापारियों के लिए भी प्लेटफार्म उपलब्ध है।
महिलाओं को आर्थिक समृद्ध एवं संपन्न बनाने के उद्देश्य से आज जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से मिजोरम तक प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले तक प्रशिक्षण व पंजीकरण की अनूठी मिसाल महिला मोर्चा ने स्थापित की है और 77248 से अधिक महिला उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूह का पंजीयन कर अपने 75,000 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है, श्रीमती उषा वाजपेई ने बताया कि जेम पोर्टल बहुत ही कन्वेनिएंट है जिसे किसी भी मोबाइल, कंप्यूटर व लैपटॉप पर आसानी से खोला जा सकता है और साथ ही पारदर्शिता का भी पूरा ध्यान रखा गया है जिसमें आसानी से दर्शाया जाता है कि कौन सा सामान किस मूल्य पर बेचा जा रहा है ।
इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्रीमती माया पटेल, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्रीमती नवदीप कौर, नगर महामंत्री श्रीमती सविता अखंड ,नगर अध्यक्ष इंदौर श्रीमती शैलजा मिश्रा व जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण सुर्यवंशी सहित महिला मोर्चा नगरपदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष एवं ग्रामीण की बहने उपस्थित रही।