मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा पुलिस ने फरार आरोपी को पकडा

सेंधवा।
ट्रैक्टर ट्रॉली बनाने व भाडे से लेकर चलाने के नाम से लाखो रुपये की धोखाधडी करने वाले फरार ईनामी आरोपी मुकेश पिता नारायण राठौर जाति सिर्वी उम्र 38 साल निवासी नवलपुरा सुराना थाना अंजड़ को सेंधवा पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक राजेश यादव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेजा। आरोपी से एक ट्रेक्टर ट्राली किमती रुपये एक लाख रुपये की जप्त की गई तथा आरोपी से पुछताछ जारी हैं।