बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; महाशिवरात्रि पर शिवालयों में दर्शन पूजन को उमडे श्रद्धालु

सेंधवा।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव मंदिरों में उत्साह का माहौल रहा। देर रात से ही श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। शहर के देवझिरी स्थित अति प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन को रात 12 बजे से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शिवरात्रि के दिन देर रात चला। यहां दिनभर मंदिर में महिला पुरुषों की लंबी-लंबी कतार लगी।
मंदिर पुजारी देवीकांत जोशी ने बताया कि मंदिर अति प्राचीन हैं, करीब 300 वर्षों से हमारे परिवार की पीढ़ियां ही मंदिर में सेवा करती आ रही है। मंदिर के पास ही प्राचीन झिरी है, जिसमें से शिवलिंग प्रकट हुआ था, इसी कारण इस क्षेत्र का नाम देवझिरी पड़ा।