सेंधवा; लायंस क्लब ने की पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल

सेंधवा। लायंस क्लब सेंधवा ने अपनी सेवा गतिविधियों में स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण को भी प्रमुख स्थान दिया गया है। क्लब ने विगत कुछ वर्षों में पर्यावरण के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए है। लायंस क्लब सेंधवा की वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल की शुरुआत प्रदूषण की वैश्विक समस्या पर ध्यान केंद्रित कर धरती को प्रदूषण मुक्त कर हरा- भरा बनाने की दिशा में शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पौधा माता के नाम का क्रियान्वयन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सालीकला के निकट नर्सरी क्षेत्र में पीपल एवं नीम के पौधों के रोपण के साथ किया। क्लब अध्यक्ष डॉ अतुल पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि लायंस इंटरनेशनल क्लब ने प्रत्येक रीजन में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन गतिविधियों को प्राथमिकता के साथ किए जाने का आह्वान किया है। इसी कारण यह अभियान चलाया जा रहा है। क्लब भी पर्यावरण संरक्षण हेतु कटिबद्ध है और इसके माध्यम से सेवा कार्यों में योगदान दे रहा है।आज ही क्लब के सदस्य एवं मुख्य परामर्श दाता अभिभाषक अजय मित्तल का जन्मदिन भी है अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने भी पौधारोपण किया और समाज से अपील की कि जन्मदिन हो, परिवार में किसी की पुण्यतिथि हो अथवा अन्य कोई खुशी का अवसर हो एक पौधा अवश्य लगाए और अपनी आने वाली पीढ़ी को एक उपहार दे। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष डाॅ.अतुल पटेल,पूर्व अध्यक्ष श्याम तायल, सचिव नीलेश मंगल, अजय मित्तल,गिरिवर दयाल शर्मा,डाॅ.अनूप सक्सेना, डाॅ.प्रतीक चोपड़ा, स्वप्निल सोनी,निलेश जैन,दीपक राजपाल ,लायंस कान्वेंट हायर सेके.स्कूल स्टाफ ने भी पौधारोपण किया।
