उज्जैन ने इंदौर सतपुड़ा (ग्रामीण) को रोमांचकारी मुकाबले मे हराया] प्रहलाद दिव्यांग ट्राफी 2023 का समापन।

बड़वानी
दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित होने वाले अंतर संभागीय प्रहलाद दिव्यांग क्रिकेट ट्रॉफी 2023 का सांतवा मैच लक्ष्मणसिंह गौड़ क्रिकेट ग्राउंड, इंदौर मे सम्पन्न हुआ। जिसमे उज्जैन संभाग ने इंदौर सतपुड़ा (ग्रामीण) को रोमांचकारी मुकाबले मे शिकस्त दी।
उज्जैन संभाग के कप्तान माकन सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, खराब मौसम के कारण यह मैच 15 ओवर का खेला गया। उज्जैन ने 154 का लक्ष्य रखा, उज्जैन की तरफ से कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडी माखनसिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 लक्की करडिया ने 28, मीर अशिफ ने 28, एवं प्रभातसिंह ने 18 रनों का योगदान दिया । इंदौर सतपुड़ा (ग्रामीण) की तरफ से जर्मन सोलंकी ने 2, अमरसिंह सोलंकी, शेरसिंह चौहान एवं शिवाजी ने एक -एक विकेट प्राप्त किया ।
जवाब में पारी खेलने उतरी इंदौर सतपुड़ा (ग्रामीण) के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया । इंदौर सतपुड़ा (ग्रामीण) की तरफ से बंगीलाल चौहान ने 34, अनिल चौहान ने भी 34, एवं श्याम डाबर ने 21 रनो का योगदान दिया। उज्जैन की तरफ से कप्तान माखनसिंह और आशिफ मीर ने दो दो एवं गोपी और अर्पण ने एक एक विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच कप्तान माखनसिंह रहे। इस अवसर पर इंदौर डिविज़न दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के कॉर्डिनेटर पंकज तिवारी ने लक्ष्मणसिंह गौड़ क्रिकेट अकादमी को शानदार ग्राउंड एवं ग्राउंड्समेन के लिए एवं स्पॉन्सर आई पी एम कॅरिअर का आभार जताया