मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से नाती की मौत, नानी का उपचार जारी

सेंधवा। क्षेत्र में सोमवार सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं महिला घायल हुई है। महिला को सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया है।
चाचरिया चौकी पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे ग्राम कड़वाझीरा स्थित रहवासी मकान में आकाशीय बिजली गिर गई। इससे घर में मौजूद महिला रैनाबाई पति छगन (50) निवासी और उसका नाती दीपक पिता अनिल (5) बिजली की चपेट में आ गए।
हादसे के बाद परिजन दोनों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाचरिया पहुंचे। यहां पर डॉक्टर प्रीतेश बारेला ने जांच के बाद 5 वर्ष से बालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला का प्राथमिक उपचार के बाद उसे सेंधवा के सिविल अस्पताल रेफर किया गया।
मर्ग कायम किया- चाचरिया चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि अस्पताल से सूचना के आधार पर मर्ग कायम किया है।