बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा वन विभाग के अनुभूति शिविर ने किया बच्चों को मनोरंजक तरीके से जागरूक

सेंधवा।
रविवार को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह सप्ताह के उपलक्ष में सेंधवा वनमण्डल अंतर्गत धवली वन परिक्षेत्र द्वारा अनुभूति शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपवनमंडल बलवाड़ी अधिकारी, सुरेश अहिरवार के मार्गदर्शन में, धवली परिक्षेत्र अधिकारी हेमंत प्रजापति द्वारा आयोजित किया गया था।
धवली वन विभाग के अनुभूति शिविर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवली के लगभग 140 छात्रों ने भाग लिया। वन विभाग द्वारा बच्चों को नटेश्वर मंदिर लासूर, रोपणी, व अनेर बांध घुमाया गया। इस प्राकृतिक परिवेश में वन अधिकारियों एवं भोपाल से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करके आए मास्टर ट्रेनर सुरेश शर्मा (सेवानिवृत्त वनक्षेत्रपाल) ने वन, वन्यप्राणी, जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व संबंधी रोचक जानकारियां दी।
शिविर के दौरान बच्चों के समक्ष सेंधवा वन विभाग द्वारा वनध्वन्यप्राणी संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ड्रोन , स्मार्ट स्टिक, इत्यादि तकनीकी उपकरणों के उपयोग का प्रदर्शन भी किया गया। भोजन के बाद शिविर में मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट) पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी की आयोजित गई, जिसमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील करने वाले प्रश्न पूछे गए और कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। उपवनमंडल अधिकारी सुरेश अहिरवार और परिक्षेत्र अधिकारी हेमंत प्रजापति ने प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए। अंत में बच्चों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई, जन्मदिवस पर एक पेड़ लगाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!