मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; सवारी बैठाने को लेकर ऑटो चालकों आपस में विवाद ना करे, व्यवस्थित तरीके से सवारियों लाए, ले जाए

पुलिस थाना सेंधवा शहर द्वारा शहर के ऑटो चालकों की मीटिंग लेकर क्रमबद्ध तरीके से ऑटो चलाने के दिए निर्देश
सेंधवा। पुलिस थाना सेंधवा शहर टीम द्वारा बुधवार को ऑटो चालकों को नया बस स्टैंड पर एकत्रित कर उन्हें समझाइश दी गई कि कोई भी ऑटो चालक आपस में सवारी बिठाने, किराये की बात पर विवाद नहीं करे। जिससे यात्री को किसी प्रकार की असुविधा हो। साथ ही ऑटो क्रम बद्ध तरीके से चलाए। कोई भी ऑटो चालक पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं करते है, किसी अवैध गतिविधि में संलिप्त लगते है तो गोपनीय रूप से सूचना दे। सावरियों को व्यवस्थित लाने ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहे। सवारियों की सुरक्षा के लिए भी ऑटो चालकों को निर्देशित कर संकल्पित किया गया।