खरगोनमध्यप्रदेश

विधानसभा निर्वाचन-2023 में लापरवाही का मामला,4 पीठासीन अधिकारियों पर की गई कार्यवाही


खरगोन(दिनेश गीते):-विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान 04 मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा मॉकपोल में लापरवाही बरते जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने 03 पीठासीन अधिकारियों की 01-01 वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं तथा 01 पीठासीन अधिकारी के विरूद्ध परिनिंदा की लघुशास्ति आधिरोपित की है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह के मतदान केन्द्र क्रमांक-05 मुंडला के पीठासीन अधिकारी शाउमावि बोरावां के वरिष्ठ अध्यापक पांगा जाधव एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-170 सनावद के पीठासीन अधिकारी शाउमवि बागोद के उच्च श्रेणी शिक्षक योगेशचंद्र मोहिते तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 के मतदान केन्द्र क्रमांक-38 मोहना की पीठासीन अधिकारी शाउमावि खामखेड़ा की वरिष्ठ अध्यापक प्रज्ञा यादव एवं मतदान केंद्र क्रमांक-106 बड़दिया के पीठासीन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पिपलगोन के शाखा प्रबंधक झबरसिंह आड़़तिया द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पूर्व होने वाले मॉकपोल में आयोग के निर्धारित प्रोटाकाल का पालन न करते हुए लापरवाही बरतना पाया गया था। इस पर इन पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया था और रिटर्निंग अधिकारी द्वारा समक्ष में सुनवाई का अवसर दिया गया था।
इन चारों पीठासीन अधिकारियों के जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पीठासीन अधिकारी वरिष्ठ अध्यापक पांगा जाधव, उच्च श्रेणी शिक्षक योगेशचंद मोहिते एवं शाखा प्रबंधक झबरसिंह आड़तिया की एक-एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ अध्यापक प्रज्ञा यादव के विरूद्ध परिनिंदा की लघु शास्त्री अधिरोपित की गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!