विविध

जैन समुदाय से मांगा समर्थन, जनसंपर्क विराम के पश्चात सुबह से शाम तक चलता रहा बैठक व मिलने-मिलाने का दौर

विधानसभा-3 में शुरू हुआ बैठकों का दौर कांगेसी आएगी-खुशहाली लाएगी- दीपक जोशी

कंचनबाग जैन मंदिर पहुंच निर्वाड लाडू चढ़ाया दीपक जोशी ने

इन्दौर । दीपक जोशी (पिंटू) अलसुबह देवालयों में दर्शन करने के पश्चात सीधे मतदाताओं और रहवासियों के बीच पहुंचे। वहां उन्होंने सभी के समक्ष अपने वचन पत्र का वाचन किया। वहीं इसके पश्चात वह भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर छावनी, सुभाष चौक स्थित सफेद मंदिर, लाल मंदिर, कंचनबाग स्थित समोशरण मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने जैन समुदाय के साथ मिलकर निर्वाण लाडू भी चढ़ाया। इस दौरान उन्होंने भगवान की आरती कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। सभी जैन समाज बंधुओं ने उनका आत्मीय स्वागत कर उनके समर्थन में वोट देने की बात भी कही। पिंटू जोशी के साथ उनकी पत्नी रेशू जोशी (जैन) भी उनके साथ पहुंची। उन्होंने भी जैन समाज के वरिष्ठों से मुलाकात कर पति दीपक जोशी के लिए वोट देने की गुहार की।

धोक पड़वा पर पहुंचे करीबियों के घर

पांच दिवसीय दीपो पर्व पर धोक पड़वा का अत्यधिक महत्व रहता है। इस दिन सभी रिश्तेदार एक-दूसरे के घर पहुंचकर दीपों उत्सव की बधाई देते हैं। पिंटू जोशी भी धोक पड़वा के दिन अपनी करीबियों के घर पहुंचे उन्होंने वहां सभी का आशीर्वाद लिया और स्वादिष्ठ व्यंजनों का स्वाद भी लिया। इस दौरान पिंटू जोशी ने सभी रिश्तेदारों और करीबियों से कांग्रेस को समर्थन देने की बात कहीं। वहीं इसके पश्चात अन्य कालोनियों और वार्ड में पहुंचे जहां उन्होंने बैठक कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी।

किसी से बेटा तो किसी से भाई बनकर मिले

विधानसभा-3 से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी (पिंटू) अपने सघन जनसंपर्क को विराम दे चुके हैं। जनसंपर्क के दौरान वह विधानसभा-3 के अंतर्गत आने वाले लगभग 10 वार्डों में पहुंचकर एक-एक मतदाताओं से मिले और उन्हें कांग्रेस की नीति और योजनाओं से अवगत कराया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने एक भी घर अछूता नहीं छोड़ा जहां पिंटू जोशी न पहुंचे। उन्होंने आम से लेकर खास से मुलाकात की। इस दौरान वह कभी किसी मां से बेटा बनकर मिले तो वहीं किसी पिता से उनका दत्तक पुत्र बनकर वोट देने की गुहार की। युवाओं और वह भाई की तरह मिले और उन्हें रोजगार सहित कांग्रेस की योजनाओं की जानकारी दी। जनसंपर्क के दौरान विनय बाकलीवाल, सुरेंद्र जैन, अशोक पाटनी, कैलाश वेद्य, निर्मल कासलीवाल, हर्ष गोधा, हीरालाल सेठी, रानी डोसी, सत्येन्द्र रावका, मनोज सेठी, निर्भय कासलीवाल, अंशुल मंडलिक, मुकेश बाकलीवाल, हसमुख गांधी, अखिलेश जैन (गोपी), रितेश जैन टीनू, मुकेश जैन, निलेश वेद्य, अमित चौरसिया, योगेंद्र जैन, अरुण गुप्ता, सोमिल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे।

कांग्रेस आएगी-खुशहाली लाएगी

दीपक जोशी (पिंटू) अलग-अलग कालोनियों व क्षेत्रों में बैठक ले रहे हैं। बैठकों के दौरान उनके साथ युवाओं की भीड़ देखते ही बनती है। बैठक के दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आएगी तो खुशहाली लाएगी। इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से आम लोगों को ज्यादा फायदा पहुंचेगा। हर व्यक्ति को 25 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज होगा। 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का बिल हाफ आएगा। वहीं मातृशक्तियों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेण्डर की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ 1500 रुपए प्रतिमाह सभी को आएंगे। शिक्षित व बेरोजगारों के लिए भी कांग्रेस ने योजना निकाली जिसमें सभी युवाओं को 3000 हजार रुपए तक आर्थिक सहायता मिलेगी।

बुजुर्गों ने गले लगाकर दिया जीत का आशीर्वाद

दीपक जोशी (पिंटू) जहां भी पहुंच रहे हैं वहां के रहवासी व मतदाता उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं। कोई बुजुर्ग उन्हें गले लगाकर जीत का आशीर्वाद दे रहा हैं तो कोई मातृशक्ति उनकी आरती उतारकर विजयी तिलक कर कर रही हैं। जैन मंदिर सप्तनीक पहुंचे दीपक जोशी ने आम से लेकर खास से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि विधानसभा-3 के अंतर्गत आने वाले वार्डों की मूलभूत समस्या हल करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी। मूलभूत समस्याओं के साथ ही व्यापारियों को चंदाखोरी से निजात दिलाऊंगा। वहीं इसके पश्चात गली-मोहल्ले और चौराहें पर होने वाले गुंड़ागर्दी पर रोक लगेगी। इसी के साथ क्षेत्र में नशाखोरी सहित अन्य गतिविधियों पर अंकुश भी लगाऊंगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!