बड़वाह नगर पालिका में पार्षद, अधिकारियो व कर्मचारियों ने अध्यक्ष का धूमधाम से मनाया जन्मदिन… दी बधाईयां

बड़वाह नगर पालिका परिषद में शनिवार को पार्षदों, अधिकारियो व कर्मचारियों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से आतिशबाजी करते हुए अपने लाडले अध्यक्ष राकेश गुप्ता का जन्मदिन मनाया। ऐसा पहला मौका देखने को मिला की नगर पालिका के सफाई कर्मियों सहित अधिकारियो ने नपाध्यक्ष की नगर पालिका में ढोल धमाके व आतिश बाजी के साथ पुष्प वर्षा कर आगवानी की। जिसके बाद सभी ने पुष्प माला व गुलदस्ते से अध्यक्ष का जोरदार स्वागत कर बधाईयां दी। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने नगर पालिका परिसर में भारी संख्या में उपस्थित लोगो के बीच में केके काटा। आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने अध्यक्ष को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा की बड़वाह में मेने देखा की यहां सभी का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह एक अच्छी परंपरा है। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, पार्षद अनिल कानूनगो ने भी संबोधित करते हुए अध्यक्ष को बधाई दी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा की मेरा आप सभी लोगो ने जन्मदिन मनाया हैं। इस अवसर पर में सभी से यह निवेदन करता हूं की नगर की जनता ने हमे नगर के विकास के उद्देश्य से यह बैठाया है, हम सभी कंधे से कन्धा मिलाकर अच्छे से अच्छा नगर का विकास करे यही मेरे जन्म दिन का उपहार होगा। कार्यक्रम के बाद नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शासकीय अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हाल जाना एवं फल वितरित किए।


समाजजनों ने भी मनाया नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता का जन्मदिन
शनिवार शाम को श्री संत रविदास युवा एकता संगठन द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पन्नालाल ओछाने, सरक्षक केआर वर्मा, उपाध्यक्ष संतोष राजौर, दिनेश कोठिया, श्याम राजौर, दीपक सिसोदिया, गोविंद ओछाने, महेश ओछाने, मंसाराम ओछाने के साथ अन्य समाजजन मौजूद रहे।