सेंधवा; मतदान कर्मियों को समय पर किया जाये सामग्री का वितरण-कलेक्टर

सेंधवा। मतदान केन्द्रों पर जाने के पूर्व मतदान पार्टियों को सामग्री का वितरण 12 मई को किया जायेगा। अतः सामग्री वितरण की व्यवस्था इस प्रकार की जाये जिससे कि मतदान पार्टियो को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। साथ ही मतदान पार्टियों को समय पर सामग्री का वितरण कर यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रातः 9 बजे तक मतदान पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो जाये। जिससे कि वे केन्द्र पर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओ को समय पर पूर्ण कर सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते मंगलवार को विधानसभा राजपुर एवं सेंधवा के दौरे के दौरान स्ट्रांग रूम एवं सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सामग्री वितरण स्थल पर सेक्टरवार काउंटर बनाकर सामग्री का वितरण किया जाये। मतदान पार्टियों को देने वाली सामग्री का बस्ता पूर्व से ही तैयार कर लिया जाये, जिससे कि सामग्री मिलने के पश्चात् मतदान पार्टी सामग्री वितरण केन्द्र पर सामग्री का मिलान कर मतदान केन्द्र की ओर समय पर रवाना हो सके।
किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
दौरे के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने संत सिंगाजी शासकीय महाविद्यालय राजपुर एवं शहीद वीर खाज्या नायक शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्ट्रांग रूम में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे से सतत् नजर रखी जाये एवं 12 मई को स्ट्रांग रूम खुलने की सूचना राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से दी जाये।