सेंधवा पुलिस थाना परिसर में लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने वालों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सेंधवा।
सेंधवा शहर थाना पुलिस ने थाना परिसर में विवाद और लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने के मामले में दो आदतन अपराधियों को एसडीएम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अरसद उर्फ सोनु तथा फखरु मंसूरी आपसी विवाद को लेकर थाना में रिपोर्ट के लिए आये थे। उनके द्वारा आपसी रिपोर्ट की बात को लेकर थाना परिसर में आपसी विवाद करने लगे। जिन्हंे थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास करने पर उत्तेजित होकर चिल्ला चोट कर शांति भंग करने लगे । जिनका नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम अरसद उर्फ सोनु पिता जाकिर मुन्डा निवासी जोगवाडा रोड सेंधवा तथा फखरु पिता इकबाल मंसुरी मंसूरी निवासी जोगवाडा रोड सेंधवा का होना बताया जिनके विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पर पुर्व में भी मारपीट एवं लड़ाई झगडे के अपराध पंजीबद्ध हैं । अरसद उर्फ सोनु एवं फखरु आदतन अपराधी होकर थाना सेंधवा शहर परिसर में शांति भंग करने से थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के में अरसद उर्फ सोनु एवं फखरु के विरुद्ध धारा 151 द.प्र.स. का इस्तगासा तैयार कर एसडीएम न्यायालय सेंधवा पेश किया गया जो दोनो आरोपियो को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।
अरसद उर्फ सोनु एवं फखरु आदतन अपराधी होकर दोनो के विरुद्ध पुर्व में मारपीट एवं झगडे के अपराध पंजीबद्ध है जिनके विरुद्ध आगे प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावेगी ।
पुलिस टीम में शामिल – निरीक्षक राजेश यादव, प्र.आर. अश्विन शर्मा, आर. लालसिंह, आर. मुकेश, आर. विनोद पाटीदार, आर. सतीश एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही है।
