किसी भी सफल संगठन की रीढ़ की हड्डी कार्यकर्ता की फ़ौज होती है-सांसद

सेंधवा।
किसी भी सफल संगठन की रीढ़ की हड्डी कार्यकर्ता की फ़ौज होती है। भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता नीव के पत्थर है। जो मजबूती के साथ भाजपा के साथ खड़ा है जिसकी वजह से देश के कई राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार कायम है। उक्त बात क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने सेंधवा नगर मंडल की बूथ विजयी संकल्प अभियान के तहत शक्ति केंद्र की बैठक में व्यक्त किये।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि 4 मई से 14 मई तक भाजपा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रियता बनी रहे इस हेतु बूथ विजयी संकल्प अभियान के तहत हर शक्ति केंद्र पर कार्यशाला आयोजित कर कार्यकर्ताओ को प्रक्षिक्षण दे रही है। जिसके तहत सेंधवा शहर मंडल की बैठक देवझिरी रोड धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। मुख्य वक्ता के रूप में सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने कहा कि भाजपा विचारधारा पर काम करने वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा यह कहते है कि मैं मां भारतीय का सुपुत्र हूं। उसके लिए काम करता हु। मोदी किसी एक वर्ग के लिए काम नहीं करते वे विश्व के हर वर्ग की चिंता कर हर वर्ग के लिए काम कर रहे है। इसीलिये उन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया। कांग्रेस की स्थापना अंग्रेजों के समय अंग्रेजों के सानिध्यता में कई गई थी। वहीं भाजपा की स्थापना राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़े महापुरुषों द्वारा की गई थी। जिसकी वजह से भाजपा पहले वतन के हित मे निर्णय लेती है। भाजपा विचार धारा पर चलने वाला संगठन है। मै आज सांसद हु कल नहीं रहूंगा । पर यह संगठन हमेशा चलता रहेगा । प्रधानमंत्री मोदी के योजनाओं में प्रधानमंत्री सड़क योजना, आवास योजना, नलजल योजना, आज छोटे वर्ग के लिए कारगर साबित हुई है । मप्र शासन द्वारा बहिना योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायत राशि बहनों को सालम्बी बनाने में सक्षम होगी । गरीब लोगों को कोरोना काल से मुक्त में अनाज मिलता था वह अभी भी चल रहा है । यह सब इस लिए सम्भव हुआ है क्योंकि भाजपा विचार धारा से काम करती है । यह पार्टी का मूलमंत्र है इसलिए आपको भी पार्टी की विचारधारा से कम करने की आवश्यकता है ।
मंच पर एस वीर स्वामी, नपा अध्यक्ष बसन्ती बाई यादव, लता पटेल,लक्ष्मी शर्मा, डॉ रैलास सेनानी, गणेश राठौड़, राहुल पवार मंचासीन थे । कार्यक्रम का संचालन सुनील अग्रवाल ने किया । बैठक के पूर्व भारत माता, पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारम्भ की । बैठक के दौरान कार्यकर्ताओ ने बूथ विजयी अभियान का संकल्प भी लिया । जिससे सांसद पटेल ने सभी को शपथ दिलाई । इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।