29 वर्ष पहले अयोध्या पहुंचे कार सेवकों का पूरे वर्ष 200 स्थानों पर होगा सम्मान

इंदौर,। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की मुक्ति के लिए वर्ष 1992 में चलाए गए आंदोलन के दौरान इंदौर से पहुंचे कार सेवकों का संस्था ब्रह्म चेतना एवं अन्य प्रमुख सहयोगी संगठनों की ओर से सम्मान किया जाएगा। इंदौर जिले के 507 कार सेवकों की सूची राष्ट्रवादी संगठनों से प्राप्त हुई है, जिन्होंने अयोध्या पहुंचकर आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदारी की है। इन सभी कार सेवकों के सम्मान के लिए शहर में विभिन्न मंदिरों, कालोनियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर संकल्प सिद्धि सुंदरकांड पाठ के 200 आयोजन होंगे।
बजरंग दल के तत्कालीन राष्ट्रीय संयोजक जयभानसिंह पवैया शनिवार, 18 मार्च को सायं 7 बजे रणजीत हनुमान मंदिर पर आयोजित पहले उत्सव में कार सेवकों को संबोधित कर अपने प्रेरक संस्मरण सुनाएंगे और अन्य कार सेवकों के संस्मरण भी सुनेंगे। संस्था ब्रह्म चेतना के प्रमुख एवं एमआईसी सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा ने बताया कि देश के लाखों, करोड़ों कार सेवकों ने अपने बलिदान से अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। दिसम्बर 1992 में इंदौर से अनेक कार सेवक अयोध्या पहुंचे थे। उनके रोमांचकारी संस्मरण सुनने और उनका सम्मान करने के उद्देश्य से संस्था ब्रह्म चेतना एवं अन्य प्रमुख सहयोगी संगठनों की ओर से पूरे वर्ष ‘ राम काज करिबे को आतुर’ शीर्षक कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम की आयोजन समिति में शामिल सभी सदस्य कार सेवक हैं। शहर के करीब 200 स्थानों पर क्षेत्र के कार सेवकों को आमंत्रित कर संकल्प सिद्धि सुंदरकांड पाठ और उनके सम्मान का आयोजन होगा। इस श्रृंखला में पहला आयोजन शनिवार 18 मार्च को सायं 7 बजे रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में रखा गया है, जिसमें बजरंग दल के तत्कालीन राष्ट्रीय संयोजक और राज्य के पूर्व मंत्री जयभानसिंह पवैया विशेष रूप से शामिल होकर अपने प्रेरक और रोमांचक संस्मरण भी सुनाएंगे और स्थानीय कार सेवकों से भी उनकी यादें साझा करेंगे। इस आयोजन का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि करीब 29 वर्षों के अंतराल में समाज में एक नई पीढ़ी तैयार हो गई है, जो उस कार सेवा एवं जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन से अनभिज्ञ ही है। ऐसे आयोजनों से हमारी नई पौध को भी पता चल सकेगा कि अयोध्या में बन रहे भव्य रामलला मंदिर की बुनियाद में हमारे समर्पित कार सेवकों के त्याग और बलिदान की भावना भी रखी हुई है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए कार सेवकों एवं राम भक्तों को खुला आमंत्रण दिया गया है और उनसे आग्रह किया गया है कि वे भगवा ध्वजों के साथ अपने –अपने क्षेत्रों से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। सामाजिक समरसता की दिशा में भी यह एक अनूठा प्रयास होगा।
रिंग रोड स्थित दस्तूर गार्डन पर आयोजित कार सेवकों की बड़ी बैठक में राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन से जुड़े अशोक गुप्ता, अभिषेक उदेनिया, कमल वाजपेयी, राजेश बिंजवे सहित अनेक कार सेवकों ने अपने संस्मरण सुनाए और ‘राम काज करिबे को आतुर’ शीर्षक इस संकल्प सिद्धि सुंदरकांड एवं सम्मान समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं एमआईसी सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा भी इस बैठक में शामिल हुए।