बड़वानीमुख्य खबरे
केसीसी ऋणों कि शतप्रतिशत वसूली पर सम्मानित

सेंधवा।
सेंधवा रिजन की सहकारी समितियों में संस्था प्रबंधकों के द्वारा केसीसी ऋणों की वसूली में सराहनिय कार्य करते करते हुए 100 प्रतिशत वसूली करने प्रबंध संचालक द्वारा प्रबंधकों को सम्मानित किया गया। खुर्माबाद समिति की संस्था प्रबंधक चंद्रकांत चौहान और समस्त स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।