भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
भोपाल। बुदनी टोल नाके ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कांग्रेस नेता के भतीजे की मौत

भोपाल। बुधनी में टोल प्लाजा के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसे मेंइटारसी निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए। कार सवार लोग इटारसी से भोपाल जा रहे थे। जानकारी के अनुसार बगवाड़ा टोल के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसमें कार सवार इटारसी के समाजसेवी और कांग्रेस नेता तरुण पोपली के भतीजे पुलकित पोपली की मौत हो गई। पुलकित को चेहरे और सिर पर चोट लगी थी। बता दे पुलकित पोपली इटारसी के कांग्रेस नेता और समाजसेवी तरुण पोपली के भतीजे व व्यावसायी अशोक पोपली के बेटे थे। पुलकित का नर्मदापुरम संभाग में टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा कारोबार है। कार सवार अन्य दो युवक पुष्कर और शिवम रघुवंशी को भी चोंट आई है। टक्कर के बाद ट्रक मौके से भाग गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।