सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कहने वालों की भावनाओं को समाप्त कर देंगे:कैलाश विजयवर्गीय

सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कहने वालों की भावनाओं को समाप्त कर देंगे: कैलाश विजयवर्गीय, कार्यक्रम में आए लोगों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई
इंदौर। दशहरा के अगले दिन क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा प्रत्याशी श्री कैलाश विजयवर्गीय जी द्वारा एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग में दशहरा मिलन समारोह रखा गया। इस कार्यक्रम में कैलाश जी की धर्मपत्नी श्रीमती आशा विजयवर्गीय, सुपुत्र एवं क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय और बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं सहित कार्यकर्ता शामिल हुए। दशहरा मिलन समारोह के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने विजयदशमी पर सभी को अपने जीवन के हर लक्ष्य में विजय पाने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे यहां हर त्यौहार का अपना एक महत्व है। यह त्यौहार वास्तव में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमारे यहां जीवन, समाज और देश में जो भी बुराई है, उसको समाप्त करना है। लोग सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं, लेकिन सनातन धर्म की जड़े पाताल में है। हमारे यहां बोलते हैं सत्य सनातन वैदिक धर्म, यह हमारे देश की पहचान है, इसको कोई समाप्त नहीं कर सकता। हम विजयदशमी पर संकल्प लेते हैं कि जो सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं, हम उनकी भावनाओं को समाप्त कर देंगे। कांग्रेस द्वारा प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्र के टिकट बदलने को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि वहां पर टिकट बिकते हैं जो ज्यादा कीमत देता है, वह टिकट प्राप्त कर लेता है। कई लोगों ने रुपए देकर वापस ले लिए, यह इमानदारी कांग्रेस में है। यदि किसी ने रुपए दे दिए, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर लोगो के रुपए वापस कर दिए, मुझे ये जानकारी मिली है।
अपने हाथ से मिठाई खिलाई
विजयवर्गीय परिवार अपने किसी भी कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों की सेवा सत्कार करने में कभी पीछे नहीं रहता। ऐसे में दशहरा मिलन समारोह में शामिल हुए मेहमानों और कार्यकर्ताओं को कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं था, अपने हर कार्यक्रम में वह इसी तरह से आने वाले लोगों का मुंह मीठा करा कर उनका दिल जीत लेते हैं।