बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; ग्राम कुंभखेत में लंबे समय से चली आ रही सड़क की मांग हुई पूरी, केबिनेट मंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

ग्राम कुंभखेत में सड़क बनने से ग्राम के फलिये जुड़ जायेंगे ग्राम एवं पाटी नगर से

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट। प्रदेश की सरकार हर वर्ग के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है। आज हमारे प्रदेश में हर जगह सड़कों का जाल बिछा हुआ है। पहले ग्रामों में सड़के नही होती थी, जिससे ग्रामीणों का आवागमन करना दूभर होता था और आज देखों ग्रामों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत सड़कों को निर्माण कर ग्रामीणो को ग्राम एवं नगर से जोड़ा गया है।
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते रविवार को ग्राम कुंभखेत में 6.505 करोड़ की लागत से बनने वाली 10.8 किलोमीटर की सड़क का भूमिपूजन करते हुए कही। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने कहा कि ग्रामीणांे द्वारा लंबे समय से उक्त सड़क की मांग की जा रही थी। यह सड़क ग्राम कुंभखेत के ग्रामीणों का जीवन में बदलाव करेगी। ग्राम के 5-6 फलिये अब ग्राम व पाटी नगर से सीधे जुड़ जायेंगे। जिससे जहां बच्चों को स्कूल जाने में सावधानी होगी वही ग्रामीणों को भी अपने दैनिक कार्यो सहित काम पर जाने में भी सुविधा होगी। अच्छी सड़क होने से उनका आने-जाने में लगने वाला समय भी बचेगा। इस दौरान उन्होने ग्राम में बनने वाले दो होज, स्टाप डेम एवं रपटा कार्य का भी भूमिपूजन किया।
ग्राम वेरवाड़ा में किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने ग्राम वेरवाड़ा में आरएमएस व सीसी रोड़, दो स्टाप डेम का भूमिपूजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 297.98 लाख रुपये की लागत से बनी 5.250 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण भी किया।


कन्यापूजन के साथ की कार्यक्रम की शुरूआत
केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने ग्राम वेरवाड़ा एवं कुंभखेत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम कन्यापूजन कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने बेटियों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठाकर उपहार भी दिये।
हितग्राहियों को किया हितलाभों का वितरण, कृषकों का किया सम्मान
केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने ग्राम वेरवाड़ा एवं कुभखेत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया। वही कृषक सम्मान सम्मेलन के दौरान कृषकों को साफा बांधकर एवं हार-फूल पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री बरमा सोलंकी, जिला महामंत्री श्री विक्रम चोहान, वरिष्ठजन श्री सुभाष जोशी सहित ग्राम के सरपंच, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!