अ.भा. अग्रवाल महासभा में हरि अग्रवाल राष्ट्रीयमहामंत्री बने, म.प्र. और राजस्थान का प्रभार

इंदौर से विनोद गोयल की ripo
इंदौर,। अ.भा. अग्रवाल महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सतीश अग्रवाल ने शहर के समाजसेवी हरि अग्रवाल को महासभा का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें मध्यप्रदेश एवं राजस्थान का प्रभारी बनाया है। हरि अग्रवाल अब तक महासभा के सामाजिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक पद पर कार्यरत रहे हैं। वे केन्द्रीय सांई सेवा समिति के संस्थापक, अखंड धाम आश्रम के अध्यक्ष श्रद्धा सुमन सेवा समिति के संयोजक तथा इस्कान मंदिर के आजीवन सदस्य के साथ अनेक सामाजिक धार्मिक एवं औद्योगिक संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में उन्हें वर्ष 2001 में राजीव गांधी शिरोमणि अवार्ड तथा श्रद्धा सुमन सेवा समिति और सांई बाबा के विशाल आयोजन के लिए चार बार गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।
उनकी नियुक्ति पर रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरू स्वामी श्री रामदयाल महाराज, भानपुरा पीठ के जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद तीर्थ, अखंड धाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, इस्कान इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास, महामंडलेश्वर स्वामी दादू महाराज, सदगुरू श्री अण्णा महाराज ने शुभाशीष देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है, वहीं समाजसेवी बालकृष्ण छाबछरिया, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, पवन सिंघानिया, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, प्रो. रमेश मंगल एवं राजेश अग्रवाल सहित अनेक संगठनों के बंधुओं ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है। हरि अग्रवाल पिछले 40 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित भाव से निरंतर कार्यरत हैं।