शुभ षष्टि परिणयोत्सव की गूंज इंदौर से शुरू होकर देश-दुनिया तक पहुंची, सभी युगलों को दी विदाई
अनूठे आयोजन प्रत्येक हिन्दू परिवार में निरंतर होते रहना चाहिए
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट :—-
इंदौर 24 अप्रैल। श्री अग्रसेन महासभा ने अपने विवाह के 60 वर्ष पूर्ण कर लेने वाले 61 युगलों का फिर से विवाह समारोह आयोजित कर देश और दुनिया को यह संदेश दिया है कि हमारे यहां संयुक्त परिवार की व्यवस्था ही सबसे श्रेष्ठ है। इस आयोजन से भारतीय विवाह पद्धति के प्रति विश्वास का भाव भी जागृत होता है। समाज में बढ़ रही तलाक की प्रवृत्ति पर भी ऐसे आयोजन अंकुश लगाते हैं। इस तरह के अनूठे आयोजन प्रत्येक हिन्दू परिवार में निरंतर होते रहना चाहिए। सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सबको संगठित होकर प्रयास करना होंगे। अग्रसेन महासभा ने इंदौर से जो आवाज उठाई है, उसकी गूंज अब सारे देश और दुनिया में पहुंच रही है।
अतिथियों को जो उन्होंने दो दिवसीय शुभ षष्टि परिणयोत्सव के समापन एवं देश के आठ राज्यों से आए 61 युगलों को विदाई देते हुए व्यक्त किए। वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के सानिध्य, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं अ.भा. अग्रवाल वैश्य सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल, पूर्व पार्षद अरविंद बागड़ी, हैदराबाद अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद बंसल, जयपुर अग्रवाल समाज के गयाप्रसाद मंगल, बड़ौदा अग्रवाल संगठन के नंदलाल गर्ग एवं विमला गर्ग सहित देश के विभिन्न शहरों से आए समाजबंधुओं ने इस मौके पर श्री अग्रसेन महासभा के आयोजन की खुलेमन से प्रशंसा की। गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के इंडिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई ने इस उत्सव को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व मानते हुए इसे गोल्डन बुक में शामिल करने का प्रमाण पत्र भी भेंट किया। हैदराबाद अग्रवाल संगठन, कोटा अग्रवाल समाज, बड़ौदा, गुजरात अग्रवाल संगठन, जयपुर अग्रवाल समाज एवं अन्य शहरों से आए समाजबंधुओं ने भी इस उत्सव के शिल्पकार मोहनलाल बंसल, अरुण आष्टावाले, महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री तथा अन्य पदाधिकारियों का भी सम्मान किया।