बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; व्यक्तित्व विकास कार्यशाला; आपकी सफलता ही हमारे लिए गुरुदक्षिणा है, खूब मेहनत कीजिये-डॉ. अभिलाषा साठे

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। आप अपना बहुआयामी व्यक्तित्व का निर्माण कीजिये. आपका आज का परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण कल बड़ी कामयाबी में बदलेगा. आपकी सफलता ही हमारे लिए दक्षिणा है। शिक्षक के रूप में हमारा प्रयास और हमारा सपना होता है कि हमारे विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ें. आप कला, तकनीकी कौशल, वीभिन्न विषयों के ज्ञान में निपुण होइए। आपमें वेस्ट को बेस्ट में बदलने की जो क्षमता आई है, वह आपको बहुत आगे लेकर जायेगी. करियर सेल के द्वारा आपके व्यक्तित्व विकास के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं, वो बहुत प्रशंसनीय हैं. ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कला का माध्यम से व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान की प्रो. डॉ. अभिलाषा साठे ने कहीं. यह आयोजन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ.

अद्भुत नजारा देखा

इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी पंवार, डी.लिट्. ने वेस्ट से बेस्ट के अंतर्गत युवाओं द्वारा किये गए कार्यों का अवलोकन करते हुए कहा कि उन्हें आज अद्भुत नजारा देखने को मिला है. आपके व्यक्तित्व का वाकई विकास हो रहा है. आपकी सफलता पर जितनी खुशी आपको होती है उससे अधिक खुशी आपके गुरुओं को होती है. हम सभी आपको उच्च पदों पर देखना चाहते हैं. आपकी कला आपको ऊँचे सोपान पर लेकर जायेगी. व्यक्तित्व विकास के प्रशिक्षक डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहा कि कला और व्यक्तित्व विकास का घनिष्ठ सम्बन्ध है. कलात्मकता से नवाचार, एकाग्रता, सृजन, सतत साधना का विकास होता है. मोबाइल और कुसंगति जैसे डिस्ट्रक्शन से मुक्ति मिलती है. देवप्रिया चौहान ने भी विचार व्यक्त किये।

समन्वय प्रीति गुलवानिया और सुरेश कनेश ने किया. संचालन वर्षा मुजाल्दे ने किया. आभार अनुष्का शर्मा ने व्यक्त किया.

सहयोग बादल धनगर, संजू डोडवे, शिवानी चौहान, अनिता जाधव, शैली सोनी, प्रियंका और कन्हैयालाल फूलमाली ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!