बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा के तहत हवाई जहाज से 32 यात्री जायेंगे गंगासार की यात्रा पर

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बुजुर्ग व्यक्तियो को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत हवाई जहाज के माध्यम से यात्रा करवाई जा रही है।
बड़वानी जिले के भी 32 यात्रियो को 15 जून को गंगासागर की यात्रा पर हजवाई जहाज के माध्यम से जायेंगे । यात्रियो को इन्दौर एयरपोर्ट से कलकता एयरपोर्ट तक पहुंचाया जायेगा । यात्रा 03 रात एवं 04 दिन की अवधि की की होगी । यात्रियो के साथ अनुरक्षक के रूप में प्रभारी तहसीलदार श्री सुभाष अलावे जायेंगे । यात्रियो के भोजन, नाश्ता, पेयजल, परिवहन व तीर्थ स्थल पर रूकने की व्यवस्था शासन द्वारा की जायेगी ।

ये 32 यात्री जायेंगे गंगासागर
संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश से प्राप्त जानकारी अनुसार कुल 45 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनसे लाटरी के माध्यम से 32 यात्रियो का चयन किये गये । 15 जून को जिले के सेंधवा निवासी श्री गुलाबचन्द्र अग्रवाल, श्री तुकाराम बड़ोदिया, बड़वानी निवासी श्री करणसिंह सोलंकी, श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री कन्हैयालाल गुर्जर, श्री भेरूलाल यादव, श्रीमती किरणबाई, श्री भगवान यादव, श्री मनोहर, श्री दादुसिंह राठौर, श्री कमलसिंह सोलंकी, श्रीमती प्रेमलता नामदेव, श्री रामेश्वर नामदेव, श्री नंदकिशोर, श्रीमती अनुसुईया, राजपुर निवासी श्री विजयसिंह चौहान, श्री डोंगरसिंह पटेल, पानसेमल निवासी श्री बालकृष्ण, श्री बंशीलाल पोरवाल, जगदीश पोरवाल, अंजड निवासी प्रेमबाई, बड़गांव निवासी पूनीबाई, पिछोडी निवासी श्री सालकराम, सजवानी निवासी श्री कन्हैयालाल सावले, धनोरा निवासी श्री कालुराम, तलुन निवासी श्री राधेश्याम गेहलोत, बालसमुद निवासी श्री रमेशचन्द्र पटोदे, बांदरकच्छ निवासी श्री गोकुल एवं श्री नहारसिंह, कुमसरी निवासी श्री रणछोड एवं श्री सोमल्या, लिंगवा निवासी श्रीमती धनीबाई गंगासागर तीर्थदर्शन करने हवाई जहाज से जायेंगे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!