उज्जैन
महाकाल मंदिर परिसर स्थित पंचायतीअखाड़ा के महंत विनीत गिरी द्वारा ओदीच्य समाज के गौरव आचार्य शर्मा दंपति का किया सम्मान

इंदौर,। श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित *पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के श्री महंत विनीत गिरी जी महाराज , महंत गादी पति ने शर्मा दंपति के वैवाहिक वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष,वेदविद,ओदीचय समाज के गौरव आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक एवम् भारद्वाज ज्योतिष एवम् आध्यात्मिक शोध संस्थान की शोध निर्देशिका श्रीमती रंजनादेवी शर्मा “ज्योतिर्विद” को शाल श्रीफल एवम उत्तरीय भेंट कर अभिनन्दित किया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य जन, सहित अनेक ज्योतिष आचार्य एवम् मंदिर के पुजारी जन उपस्थित थे।