
अल्प प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्गी राजा ने ,केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर बोला हमला
रिपोर्टर शाहीद पठान
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज इंदौर से बड़वानी जिले के सिलावद प्रवास के दौरान, खलघाट में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार के निवास पर धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेड़ा ,मनावर विधायक हीरालाल अलावा, कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल, धार से कुलदीप बुंदेला, मुजीब कुरैशी पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी, जिला पंचायत सदस्य राजू बेन चौहान, भीम सिंह ठाकुर सहित सैकड़ों कांग्रेसियों द्वारा स्वागत किया गया।
मीडिया के सवाल पर, दिग्विजय सिंह ने कहा कि,न केवल मध्यप्रदेश सरकार बल्कि हर सप्ताह 30 हजार करोड़ का कर्जा केंद्र सरकार ले रही है। शिवराज सरकार को 19 वर्ष तक ना ही बहने याद आई, ना ही बेरोजगार याद आए , 19 वर्ष बाद सिर्फ 3 महीने के लिए चुनाव में लोगों को गुमराह करने के लिए लाडली बहना योजना लेकर आए हैं जिसमें भी तमाम शर्तें लगा दी है जिससे ना तो बहनों को लाभ होगा ना ही भांजीयो को लाभ होगा।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने पर कोर्ट के निर्णय पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी कोई जात होती है क्या नीरव मोदी एवं ललित मोदी यह सब ओबीसी के नहीं है, जब कोई भी व्यक्ति हजारों करोड रुपए लेकर भागे है तो, वह मोदी जात कैसे हो गए!