
इंदौर। राज्य शासन के आदेशानुसार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने मालवा और निमाड़ के करीब चौदह लाख किसानों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान करीब 7100 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि राज्य शासन के आदेशानुसार सिंचाई के लिए दैनिक 10 घंटे बिजली प्रदाय की व्यवस्था हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि राज्य शासन की अटल किसान ज्योति योजना के तहत करीब नौ लाख किसानों के पंपों पर 92 फीसदी सब्सिडी दी गई है, यह सब्सिडी करीब 4500 करोड़ है। इसी तरह अजा, जजा के करीब पांच लाख पात्र किसान उपभोक्ताओं को सिंचाई के लिए निःशुल्क बिजली सेवा के लिए 2600 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। 10 एचपी से उपर पंप वाले किसानों को भी सब्सिडी दी गई है। श्री तोमर ने बताया कि किसानों की मदद के लिए सभी 15 जिलों के अधीक्षण यंत्री, 55 कार्यपालन यंत्री तत्परता से कार्य कर रहे हैं।