24 तीर्थंकरों के अभिषेक के लिये उमड़ा जन सेलाब*
अतिशय क्षेत्र श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, छावनीजी,

इंदौर। *देवाधिदेव १००८ श्री आदिनाथ भगवान* के *जन्म एवं तप कल्याणक महापर्व* के पावन अवसर पर *श्री आदिनाथ भगवान एवं चौबीस भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा* की गई।
मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एम के जैन एवं संयोजक संजय शाह, शैलेश वेद ने बताया कि चौबीस भगवान के अभिषेक का सौभाग्य प्रत्येक वर्ष *श्री आदिनाथस्वामी के जन्म कल्याणक* पर ही प्राप्त होता है !!
*इस अवसर पर चौबीस प्रतिमाओ के विराजमान कर्ता परिवार भी उपस्थित रहे,*
भगवान श्री आदिनाथस्वामी के जन्म एवं तप कल्याणक के पुण्य अवसर पर अभिषेक करने का परम सौभाग्य श्रावक अनिल सोनी , अनीस सोनी, एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य अशोक , मनोज , शरद , नवीन सोनी परिवार ने प्राप्त किया
इस अवसर पर विशेष रूप 24 तीर्थंकर विधान अनुष्ठान का शुभारंभ पवन बिलाला के सानिध्य मे हुआ , जो भगवान महावीर जन्मकल्याणक तक 21 अप्रेल तक 20 दिन सतत् जारी रहेगा , सुशील गोधा, संजय शाह, शैलेश वेद, नरेश जैन,अमित जैन, नीलेश गंगवाल, दीपक बज,दिलीप पाटनी देवेन्द्र सेठी , प्रकाश बड़जात्या उपस्थित थे