खरगोनमुख्य खबरे

बड़वाह कॉलेज को मिला प्राईम मिनिस्टर कालेज ऑफ एक्सिलेंस का दर्जा

बड़वाह से विशाल कुमरावत की रिपोर्ट शासकीय महाविद्यालय को प्राईम मिनिस्टर कालेज ऑफ एक्सिलेंस का दर्जा मिला है। इसकी जानकारी लगते ही कालेज स्टाफ, छात्र-छात्राओ में ख़ुशी का माहौल है।विद्यार्थियों एवं भाजपा नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।प्राईम मिनिस्टर एक्सिलेंस ऑफ कालेज का दर्जा मिल जाने से बड़वाह कालेज को आगामी समय में अनेक आधारभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा।जिससे शैक्षणिक सुविधाओ में बढ़ोत्तरी होगी।विद्यार्थियों को शहर के बाहर अन्यत्र जाकर पढ़ने के बजाय वही कोर्सेस स्थानीय कालेज में पढ़ने को मिलेंगे।महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष जितेन्द्र सुराना ने बताया कि जनभागीदारी समिति सदस्यों ने बड़वाह कालेज को इस श्रेणी में रखने की मांग की थी। समिति ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री मोहन यादव,उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सचिन बिरला, विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस जी से की थी।जिले से एकमात्र बड़वाह कालेज का चयन होना इस बात का संकेत है की जनभागीदारी समिति की बात को सभी जनप्रतिनिधियो ने स्वीकार किया।जिसके लिए समिति,स्टाफ एवं सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।

समिति के मुकेश गुप्ता, रवि एरन, रोमेश विजयवर्गीय, परमजीत सिंह राजपाल, राजेन्द्र राठौर, संजय महाजन, गणेश चोधरी,अमित जोशी, सुनील जायसवाल,गोपाल गोहर,सलोनी वर्मा,संडू डाबर श्याम शर्मा रोहित डालूका ऐश्वर्या उमड़ेकर पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष सुरेंद्र पंड्या अभिषेक चतुर्वेदी ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।प्राचार्य डॉ मंगला ठाकुर ने बताया की पीएम एक्सीलेंस कॉलेज जिले में केवल एक ही घोषित किया गया है।लेकिन खरगोन जिले में केवल बड़वाह को ही पीएम एक्सीलेंस कालेज घोषित किया है।जो क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है।पीएम एक्सीलेंस कालेज में शासन के निर्देशानुसार नई एजुकेशन पॉलिसी को फॉलो करेंगे।यहां सभी तरह की मॉडर्न फैसिलिटी भी होगी ताकी यहां सभी कोर्सेज पढ़ाए जा सकें।इसके साथ ही नए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ,नए प्रोफेसर की भर्ती भी की जाएगी।एक्सीलेंस कॉलेज के जरिए स्टूडेंट्स के आवागमन के लिए कॉलेज की बस, कम खर्चे में अधिक सुविधा, गुणवत्ता युक्त लाइब्रेरी, स्टूडेंट्स को पढ़ाई का अच्छा माहौल सहित कई सुविधा उपलब्ध होगी।उल्लेखनीय है कि बड़वाह महाविद्यालय में दो हजार से अधिक छात्र-छात्राए अध्ययनरत है।जिसमें दो-तिहाई छात्राए अध्ययनरत है।महाविद्यालय को मिले इस दर्जे को क्षेत्र के शैक्षणिक क्षेत्र में बड़ी सौगात बताया जा रहा है।


पुराने भवन को तोड़ने की मिली अनुमति- महाविद्यालय के खतरनाक घोषित हुए 50 वर्ष से अधिक पुराने भवन को तोड़ने की अनुमति उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर ने जारी की है।लंबे समय से यह भवन को तोड़ने की प्रक्रिया जारी थी।विगत दिनों उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने इस पर त्वरीत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।महाविद्यालय में लगभग 10 करोड़ की लागत से नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके इस वर्ष के अंत तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। नए भवन में क्लासरूम के अलावा लेब व पुस्तकालय के साथ-साथ अन्य कक्षों का भी निर्माण किया जाएगा।

महाविद्यालय में से जा रही हेवी इलेक्ट्रिक लाईन को शिफ्ट करने के लिए भी टेंडर जारी हो गए है। उक्त बिजली की लाईन खेल मैदान के निर्माण में बाधक बन रही है। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री महीम ठाकुर, नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर,लक्ष्मण काग,राजेश पाल,जय करोड़ा,जितेन्द्र सिंह चौहान,भाजयुमो नकुल अग्रवाल, विद्यार्थी परिषद की अश्विनी शर्मा,किशोर गुले,गौरव राजपुत,संयम जैन,योगेश शर्मा ने खुशी जताते हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!